Last Updated on दिसम्बर 26, 2025 16:45, अपराह्न by Khushi Verma
Market outlook 2026 : साल 2025 की विदाई वेला है और नए साल के स्वागत की तैयारी है। साल 2025 बाजार के लिहाज से काफी उथल-पुथल का साल रहा। रूस- यूक्रेन जंग, ग्लोबल अनिश्चितता, टैरिफ और FIIs की बिकवाली की वजह से पूरे साल इक्विटी मार्केट में बुल्स को रफ्तार पकड़ने का मौका ही नहीं दिया। हालांकि निफ्टी इस समय अपने ऑल टाइम हाई के करीब है लेकिन रिटर्न के लिहाज से पोर्टफोलियो में वो रिफ्लेक्शन अब भी नहीं दिख रहा। ऐसे में जानते हैं ग्रह गोचर के लिहाज से आने वाला साल इक्विटी मार्केट के लिए कैसा रहेगा। क्या ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की दशा छब्बीस में तेजी की छंटा बिखेरेगी या फिर क्रूर ग्रहों की वक्री नजर करती रहेगी बेहाल। यही जानने के लिए आज हमारे साथ हैं सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर चिराग दारूवाला।
2026 पर क्या कहती है नक्षत्रों की दशा?
चिराग दारूवाला ने कहा कि 2026 का साल काफी पॉजिटिव रहने वाला है। यह सूर्य का साल रहने वाला है। भारतीय इकोनॉमी के ग्रोथ की रफ्तार बढ़ेगी। FY26 की दूसरी छमाही से नतीजों में सुधार की उम्मीद है। घरेलू निवेशकों से बाजार को सपोर्ट मिलता रहेगा।
2026 की थीम: चिराग दारूवाला
चिराग दारूवाला की राय है कि 2026 में AI, ऑटोमेशन और रीन्यूएबल एनर्जी थीम काफी अच्छा काम काम करेंगे। हेल्थकेयर एंड बॉयोटेक, ई-कॉमर्स फिनटेक एंड डिजिटल बैंकिंग में भी अच्छी कमाई हो सकती है। इलेक्ट्रॉनिक्स,सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल, इंफ्रा एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर को शेयरों में भी अच्छी देखने को मिल सकती है।
2026 इन राशि के लिए अच्छा : चिराग दारूवाला
चिराग दारूवाला का कहना है कि 2026 सिंह (Leo),कन्या (Virgo), मकर (Capricorn), कुम्भ (Aquarius) और मीन (Pisces) के लिए अच्छा रने वाला है।