Markets

Royal Orchid Hotels Stocks: बीते 3 महीनों में 25% गिरा है यह स्टॉक, क्या अभी निवेश करने होगी तगड़ी कमाई?

Royal Orchid Hotels Stocks: बीते 3 महीनों में 25% गिरा है यह स्टॉक, क्या अभी निवेश करने होगी तगड़ी कमाई?

Last Updated on दिसम्बर 27, 2025 7:43, पूर्वाह्न by Khushi Verma

इस महीने के शुरुआती दो हफ्तो में इंडिगो संकट का असर होटल इंडस्ट्री पर ज्यादा नहीं पड़ा। होटल इंडस्ट्री पर फ्लाइट्स कैंसिलेशन का कुछ असर पड़ा। लेकिन, होटल्स में गेस्ट्स का स्टे बढ़ने से उसकी काफी हद तक भरपाई हो गई। वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही को आम तौर पर होटल इंडस्ट्री के लिए व्यस्त सीजन माना जाता है।

तीसरी तिमाही होटल इंडस्ट्री के लिए व्यस्त सीजन

तीसरी तिमाही में काफी ज्यादा शादियां होती हैं। मौसम सुहावना होने से ट्रैवल भी बढ़ता है। इसका पॉजिटिव असर होटल इंडस्ट्री पर पड़ता है। Royal Orchid Hotels (ROHL) का Iconiqa होटल तीसरी तिमाही में मुंबई एयरपोर्ट के नजदीक खुल गया। इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ROHL की ग्रोथ में आइकोनिका का बड़ा कंट्रिब्यूशन हो सकता है।

आइकोनिका मुंबई के इसी तिमाही ब्रेक-इवन पर आ जाने की उम्मीद

मैनेजमेंट के मुताबिक, आइकोनिका मुंबई के इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ही ब्रेक-इवन पर आ जाने की संभावना है। इससे आरओएचएल के फाइनेंशियल पर दबाव की चिंता खत्म हो जाएगी। यह कंपनी के प्रॉफिट में भी कंट्रिब्यूट कर सकता है। तीसरी तिमाही में आरओएचएल की ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद है। लंबी अवधि में आइकोनिका कंपनी की वैल्यू बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती है।

ROHL ने रूम की संख्या बढ़ाने के लिए बनाया आक्रामक प्लान

रॉयल आर्किड होटल्स (ROHL) ने रूम की संख्या बढ़ाने के लिए आक्रामक प्लान बनाया है। कंपनी 2030 तक रूम की संखअया बढ़़ाकर करीब 22,000 करना चाहती है। शॉर्ट टर्म में वह रूम की संख्या में करीब 2,500 का इजाफा करने जा रही है। यह रेवेन्यू शेयर/लीज बेसिस पर भी प्रॉपर्टी लेना चाहती है। इससे कंपनी की ग्रोथ तेज होगी। कंपनी ने एक नया ब्रांड आर्किटेक्चर शुरू किया है। इसके तहत इसने पांच अतिरिक्त सब-ब्रांड्स पेश किए हैं।

होटल इंडस्ट्री में मीडियम टर्म में तेजी जारी रहने की उम्मीद

कंपनी का प्रत्येक सब-ब्रांड दूसरे ब्रांड से अलग है। इसे कंज्यूमर की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रख डिजाइन किया गया है। इससे मीडियम से लॉन्ग टर्म में आरओएचल ग्रोथ के मामले में इंडस्ट्री में सबसे आगे रह सकती है। होटल इंडस्ट्री अभी तेजी के चरण में है। इसके मीडियम टर्म में जारी रहने की संभावना है। ट्रैवल में बढ़ती दिलचस्पी, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और बढ़ते अध्यात्मिक टूरिज्म से अगले कुछ सालों में होटल इंडस्ट्री की सीएजीआर डबल डिजिट में रह सकती है।

रूम्स की डिमांड और सप्लाई के बीच फर्क बने रहने की उम्मीद

होटल इंडस्ट्री में रूम्स की सप्लाई बढ़ रही है। कोविड के बाद कई होटल कंपनियों ने नए प्रोजेक्ट्स के ऐलान किए हैं। लेकिन, प्रोजेक्ट एग्जिक्यूशन में देरी से डिमांड और सप्लाई के बीच फर्क बने रहने की उम्मीद है। इससे प्राइसिंग की ग्रोथ अच्छी रह सकती है, जिसका फायदा पूरी इंडस्ट्री को होगा। आरओएचएल के शेयरों का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है।

क्या आपको इस स्टॉक में निवेश करना चाहिए?

आरओएचएल के शेयर में बीते तीन महीनों में 25 फीसदी की गिरावट आई है। इस दौरान निफ्टी 50 में 4 फीसदी की तेजी दिखी है। कंपनी की वैल्यूएशन FY27 के अनुमानित EV/EBITDA का 11.6 गुना है, जो अट्रैक्टिव लगता है। यह होटल इंडस्ट्री में सबसे कम है। मौजूदा भाव पर इनवेस्टर्स इस स्टॉक में इनवेस्ट कर सकते हैं। 26 दिसंबर को यह शेयर 0.17 फीसदी चढ़कर 407 रुपये पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top