Uncategorized

बाजार खुलते ही ऑल-टाइम हाई पर हिंदुस्तान कॉपर का शेयर, सात दिन में 48.35% उछली कीमत

बाजार खुलते ही ऑल-टाइम हाई पर हिंदुस्तान कॉपर का शेयर, सात दिन में 48.35% उछली कीमत

Last Updated on दिसम्बर 30, 2025 11:54, पूर्वाह्न by Khushi Verma

कॉपर के बिजनेस से जुड़ी कंपनियों शेयरों की कीमत में हाल में काफी तेजी आई है। इनमें हिंदुस्तान कॉपर भी शामिल है जो भारत के एकमात्र वर्टिकली इंटीग्रेटेड कॉपर उत्पादक कंपनी है। कंपनी का शेयर आज बाजार खुलते ही ऑल टाइम हाई पर चला गया।

हिंदुस्तान कॉपर का शेयर आज बाजार खुलते ही ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया।
 
नई दिल्ली: हिंदुस्तान कॉपर का शेयर आज मार्केट खुलते ही 15 फीसदी तेजी के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स दोनों ही इस स्टॉक में खूब दिलचस्पी ले रहे हैं। आज शुरुआती कारोबार में ही यह शेयर बीएसई पर 14.8% उछलकर ₹545.95 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह ₹475.45 पर बंद हुआ था और आज 542 रुपये पर खुला। पिछले सात ट्रेडिंग सेशन में ही इसमें 48.35% की तेजी आई है।हाल के दिनों में मेटल स्टॉक्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। बढ़ती ग्लोबल कीमतों और अनुकूल मैक्रोइकॉनॉमिक फैक्टर्स के कारण खासकर कॉपर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में काफी तेजी आई है। हिंदुस्तान कॉपर की यह रैली डॉलर में तय कॉन्ट्रैक्ट की ऊंची कीमतों, कमजोर होते रुपये और मेटल सेक्टर में आई व्यापक तेजी के बीच आई है। वॉल्यूम में बढ़ोतरी और प्राइस एक्शन मजबूत टेक्निकल मोमेंटम का संकेत दे रहे हैं। यह स्टॉक डेली और वीकली चार्ट्स पर महत्वपूर्ण इंडिकेटर्स से काफी ऊपर ट्रेड कर रहा है।

हिंदुस्तान कॉपर भारत की एकमात्र वर्टिकली इंटीग्रेटेड कॉपर उत्पादक कंपनी है। यही वजह है कि हाल ही में कॉपर की कीमतों में आई तेजी का इसे बड़ा फायदा हुआ है। एलिक्जिर इक्विटीज के डायरेक्टर दीपांशु मेहता ने कहा कि कॉपर मार्केट फिलहाल शानदार ग्रोथ फेज में है। इसकी वजह यह है कि इंडस्ट्री में इसका यूज बढ़ता जा रहा है और साथ ही दुनिया में इलेक्ट्रिफिकेशन का ट्रेंड भी बढ़ रहा है। कॉपर की कीमतें अक्सर ऊपर-नीचे होती हैं, लेकिन ब्रॉडर ट्रेंड पॉजिटिव है और यह हिंदुस्तान कॉपर जैसी कंपनियों के लिए अच्छा संकेत है।

क्या करें निवेशक?

हालांकि कॉपर का मीडियम-टर्म आउटलुक मजबूत बना हुआ है लेकिन एनालिस्ट्स नियर-टर्म में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। चॉइस ब्रोकिंग के वीपी (रिसर्च) सचिन गुप्ता ने बताया कि हिंदुस्तान कॉपर ने अकेले दिसंबर में ही 45% से ज्यादा की तेजी दिखाई है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) फिलहाल ऊंचे स्तर पर है और नेगेटिव डाइवर्जेंस के संकेत दे रहा है। यह इस बात का संकेत हो सकता है कि स्टॉक ओवरबॉट है और इसमें कुछ प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है।

उन्होंने नए सिरे से एंट्री लेने वाले निवेशकों के लिए ‘बाय ऑन डिप्स’ यानी गिरावट पर खरीदने की रणनीति अपनाने का सुझाव दिया। स्टॉक में ₹450 के पास मजबूत सपोर्ट लेवल है, जबकि ₹500 के आसपास रेजिस्टेंस देखा जा रहा है। गुप्ता के अनुसार सपोर्ट जोन की ओर किसी भी पुलबैक पर बेहतर एंट्री पॉइंट मिल सकता है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top