Last Updated on दिसम्बर 29, 2025 15:08, अपराह्न by Khushi Verma
Sigachi Shares: सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार 29 दिसंबर को करीब 7 फीसदी तक गिरकर अपने नए 52-वीक लो पर आ गए। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अमित राज सिन्हा को कंपनी के एक प्लांट में लगी आग की घटना से जुड़ी चल रही जांच के सिलसिले में रिमांड पर लिया गया है। सिगाची इंडस्ट्रीज की हैदराबाद स्थित प्लांट में बीते 30 जून को भीषण आग लग गई थी।
शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में सिगाची इंडस्ट्रीज ने बताया कि कंपनी ने अपने कारोबार की निरंतरता और रोजमर्रा की गतिविधियों को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। कंपनी ने साफ किया कि चूंकि अमित राज सिन्हा जूडिशियल रिमांड पर हैं, इसलिए अब डिप्टी ग्रुप CEO लिजो स्टीफन चाको कंपनी के संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
जून में हुआ था भीषण हादसा
CEO की गिरफ्तारी और आरोप
पुलिस के अनुसार, अमित राज सिन्हा को इस मामले में आरोपी संख्या दो बनाया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि हादसे से जुड़े मामले में कंपनी के कुल छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें सभी सिगाची इंडस्ट्रीज से जुड़े हैं। शनिवार को CEO की गिरफ्तारी की गई और उन्हें बाद में रिमांड पर भेज दिया गया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को घोषित ₹1 करोड़ मुआवजा अब तक नहीं दिए जाने को लेकर भी जांच एजेंसियों ने सख्ती दिखाई है।
शेयर पर लगातार दबाव
सुबह 11:25 बजे के आसपास कंपनी के शेयर 5.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32.07 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 30.50 रुपये तक आ गया, जो इसका पिछले 2 सालों का सबसे निचला स्तर है। हादसे के बाद से ही कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है। 30 जून के बाद से अब तक सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 42 प्रतिशत टूट चुके हैं। वहीं, पूरे साल 2025 की बात करें तो शेयरों में अब तक लगभग 36 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।
कंपनी प्रोफाइल
सिगाची इंडस्ट्रीज एक फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (APIs), इंटरमीडिएट्स, एक्सिपिएंट्स, विटामिन-मिनरल ब्लेंड्स और ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट (O&M) सर्विसेज के कारोबार में सक्र