Uncategorized

एफआईआई की तगड़ी हिस्सेदारी और 530% तक रिटर्न, क्या आपके पास है ऐसा कोई शेयर

एफआईआई की तगड़ी हिस्सेदारी और 530% तक रिटर्न, क्या आपके पास है ऐसा कोई शेयर

Last Updated on दिसम्बर 29, 2025 16:46, अपराह्न by Khushi Verma

शेयर बाजार में इस साल संस्थागत निवेशकों ने भारी बिकवाली की है। लेकिन सितंबर तिमाही में उन्होंने कुछ शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इनमें से कुछ शेयरों में इस साल 530 फीसदी तक रिटर्न दिया है।

सितंबर तिमाही में एफआईआई ने कई शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई है।
 
नई दिल्ली: विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस साल भारतीय बाजार से काफी पैसा निकाला है। लेकिन कुछ कंपनियों में अब भी उनका काफी स्टेक बना हुआ है। खासकर वे ऐसी कंपनियों में पैसा लगाते हैं जिनके फंडामेंटल्स मजबूत होते हैं। ऐसी कंपनियों को ट्रैक करना निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है। यहां हम 14 ऐसी कंपनियों का बारे में बता रहे हैं जिनमें सितंबर तिमाही के दौरान FIIs की हिस्सेदारी बढ़ी है और जिनका मार्केट कैप 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। ACE Equity के मुताबिक इन शेयरों ने पिछले एक साल में 50% से लेकर 530% तक का शानदार रिटर्न दिया है।इस लिस्ट में पहले नंबर पर Cupid है। इस कंपनी के शेयरों में इस साल 532% का जबरदस्त उछाल आया। इस दौरान यह शेयर 76 रुपये से बढ़कर 479 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी में FIIs की 2.58% हिस्सेदारी है। Apollo Micro Systems ने इस साल 132% का रिटर्न दिया। इसकी कीमत 115 रुपये से बढ़कर 267 रुपये पर पहुंच गई। सितंबर तिमाही में इस कंपनी में FIIs की हिस्सेदारी 8.94% थी।

कार ट्रेड टेक

Ashapura Minechem के शेयरों में इस साल 129% की बढ़ोतरी हुई है। यह शेयर 390 रुपये से बढ़कर 895 रुपये पर चला गया। इस कंपनी ने सितंबर तिमाही में FIIs की हिस्सेदारी 18.02% थी। इसी तरह हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों ने एक साल में 92% रिटर्न दिया है। यह शेयर 248 रुपये से बढ़कर 475 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर तिमाही के दौरान इसमें FIIs की 5.05% हिस्सेदारी थी। Infobeans Technologies के शेयरों ने इस साल 90% रिटर्न दिया है। यह 411 रुपये से बढ़कर 781 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर तिमाही में कंपनी में FIIs की हिस्सेदारी 0.55% थी।

CarTrade Tech के शेयर में इस साल 85% तेजी आई है। इस दौरान यह 1,488 रुपये से बढ़कर 2,754 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर तिमाही में इसमें FIIs की हिस्सेदारी 68.51% थी। Timex Group India ने इस साल अपने निवेशकों को 80% रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 602 रुपये से बढ़कर 1,085 रुपये पर पहुंच गई। सितंबर तिमाही के दौरान इसमें FIIs की 26.17% हिस्सेदारी थी। Laurus Labs का शेयर इस साल 78% बढ़ा है। यह 3,247 रुपये से बढ़कर 5,778 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर तिमाही में इसमें FIIs की 22.15% हिस्सेदारी थी।

नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल

Navin Fluorine International के शेयरों में इस साल 78 फीसदी तेजी आई है। इस दौरान यह 3,247 रुपये से 5,778 रुपये पर पहुंचा है। इसमें एफआईआई की 22.15% हिस्सेदारी है। Sandur Manganese & Iron Ore के इस शेयर में इस साल में 76% की तेजी आई है। यह 138 रुपये से बढ़कर 243 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर तिमाही इसमें FIIs की केवल 1.01% हिस्सेदारी थी। Sika Interplant Systems का शेयर इस साल 75% चढ़ा है। यह 507 रुपये से बढ़कर 886 रुपये पर पहुंच गया। इसमें FIIs की 3.14% हिस्सेदारी थी।

Shaily Engineering Plastics के शेयर में इस साल में 62% की बढ़ोतरी हुई। यह 1,445 रुपये से बढ़कर 2,336 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर तिमाही में FIIs की इसमें 11.30% हिस्सेदारी थी। Eicher Motors का शेयर इस साल 52% बढ़ा। यह 4,817 रुपये से बढ़कर 7,328 रुपये पर पहुंच गया। इस कंपनी में सितंबर तिमाही में FIIs की 26.98% हिस्सेदारी थी। इसी तरह Thyrocare Technologies के शेयर ने इस साल 51% का मुनाफा दिया। यह 305 रुपये से बढ़कर 460 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर तिमाही के दौरान FIIs की इसमें 4.85% हिस्सेदारी थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top