Last Updated on दिसम्बर 29, 2025 20:15, अपराह्न by Pawan
Stock in Focus: सरकारी कंपनी Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL) को एक अहम ऑर्डर मिला है। RVNL ने बताया कि व ह ईस्ट कोस्ट रेलवे के एक अहम प्रोजेक्ट में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (L1) बनकर उभरी है। इस प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से दिया गया है।
इस प्रोजेक्ट के तहत कांताबांजी में एक वैगन पीरियॉडिकल ओवरहॉल (POH) वर्कशॉप स्थापित की जाएगी। इस वर्कशॉप की क्षमता 200 वैगन की होगी। ईस्ट कोस्ट रेलवे इस कॉन्ट्रैक्ट की अवॉर्डिंग अथॉरिटी है।
₹201.23 करोड़ की लागत
RVNL ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत GST को छोड़कर ₹201.23 करोड़ है। कंपनी इस टेंडर में एकमात्र बोलीदाता रही है। प्रोजेक्ट को पूरा करने की तय समयसीमा 18 महीने रखी गई है।
इसी महीने की शुरुआत में RVNL ने जानकारी दी थी कि उसे Southern Railway से ₹145.35 करोड़ के ट्रैक्शन पावर प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) मिला है।
ट्रैक्शन पावर सिस्टम से जुड़ा काम
यह प्रोजेक्ट डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग से जुड़ा है। इसमें स्कॉट-कनेक्टेड ट्रैक्शन सबस्टेशन, पावर क्वालिटी इक्विपमेंट, स्विचिंग पोस्ट, 2×25 kV फीडिंग सिस्टम, SCADA और ऑटोमैटिक फॉल्ट लोकेटर सिस्टम शामिल हैं। यह काम सलेम डिवीजन के जोलारपेट्टई-सलेम सेक्शन में किया जाएगा।
‘मिशन 3000 MT’ से जुड़ा प्रोजेक्ट
RVNL के मुताबिक, यह ऑर्डर भारतीय रेलवे के ‘मिशन 3000 MT’ फ्रेट लोडिंग टारगेट से जुड़ा हुआ है। इस प्रोजेक्ट को 540 दिनों में पूरा किया जाएगा और यह कंपनी के रेगुलर बिजनेस का हिस्सा है।
कंपनी ने साफ किया है कि यह ऑर्डर एक घरेलू इकाई से मिला है। Southern Railway में प्रमोटर ग्रुप की कोई हिस्सेदारी नहीं है और यह कोई रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है। यह LOA टेंडर नंबर EPC-PSI-2X25kV-SR-05 के तहत जारी किया गया था।
RVNL के शेयर का हाल
सोमवार, 29 दिसंबर को Rail Vikas Nigam Ltd का शेयर BSE पर 5.43% की गिरावट के साथ ₹366.90 पर बंद हुआ। फिर भी स्टॉक ने बीते 5 सेशन में 13.49% का रिटर्न दिया है। हालांकि, 1 साल में स्टॉक 10.14% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 76.68 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।