Markets

Stocks to Watch : मंगलवार 30 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch : मंगलवार 30 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Last Updated on दिसम्बर 29, 2025 20:43, अपराह्न by Pawan

Stocks to Watch: मंगलवार, 30 दिसंबर को शेयर बाजार में चुनिंदा 11 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे। ऑर्डर जीतने, मर्जर-अमलगमेशन, नई यूनिट, निवेश, लाइसेंसिंग डील और बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ी ताजा घोषणाओं के चलते इन शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव और वॉल्यूम बढ़ने के संकेत हैं। साल के आखिरी कारोबारी दिनों में इन स्टॉक्स पर बाजार की खास नजर रहेगी।

नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (ABCL) ने वाली सब्सिडियरी आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल लिमिटेड (ABCDL) में 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, यह निवेश राइट्स इश्यू के जरिए इक्विटी शेयर सब्सक्राइब करके किया गया है।

 

इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी Afcons Infrastructure लिमिटेड ने CIDCO वाटर टनल प्रोजेक्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में ब्रेकथ्रू हासिल कर लिया गया है। अब वह तय समय से छह महीने पहले प्रोजेक्ट पूरा करने की पेशकश कर रही है।

नवरत्न डिफेंस PSU भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने बताया कि 12 दिसंबर 2025 के बाद उसे 569 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर्स मिले हैं। कंपनी के मुताबिक, इन नए ऑर्डर्स में रडार सिस्टम, टैंक ओवरहॉल, अपग्रेड्स, स्पेयर्स और सर्विसेज शामिल हैं।

हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Cupid Ltd ने बताया कि उसके बोर्ड ने सऊदी अरब में एक नई FMCG मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। प्रस्तावित प्लांट किंगडम ऑफ सऊदी अरब (KSA) में स्थापित किया जाएगा।

गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स ने हाई-परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल्स के लिए नया Syntrac इंजन ऑयल लॉन्च किया है। यह कंपनी की 100% फुली सिंथेटिक प्रीमियम मोटरसाइकिल इंजन ऑयल रेंज है। इसे इंडिया बाइक वीक (IBW) 2025 में पेश किया गया।

फार्मा कंपनी ल्यूपिन ने टाइप-2 डायबिटीज और वेट मैनेजमेंट के इलाज से जुड़ी नई दवा Novel GLP-1 Receptor Agonist को लेकर Gan & Lee Pharmaceuticals के साथ एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है। इस समझौते के तहत ल्यूपिन को चुनिंदा बाजारों में इस दवा के निर्माण, मार्केटिंग और बिक्री के विशेष अधिकार मिलेंगे।

सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने सोमवार, 29 दिसंबर को बताया कि वह ईस्ट कोस्ट रेलवे के एक अहम प्रोजेक्ट में सबसे कम बोलीदाता (L1) के तौर पर उभरी है। यह प्रोजेक्ट ओडिशा के कांताबांजी में 200 वैगन क्षमता वाली वैगन पीरियॉडिकल ओवरहॉल (POH) वर्कशॉप की स्थापना से जुड़ा है।

टाइमेक्स ग्रुप से जुड़ी अपडेट में कंपनी के प्रमोटर Timex Group Luxury Watches B.V. ने ऑफर फॉर सेल (OFS) में ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया कि यह विकल्प अधिकतम 45 लाख शेयरों तक इस्तेमाल किया जाएगा।

वारी एनर्जीज की सब्सिडियरी ने गुजरात में 3.05 गीगावॉट क्षमता की सोलर इन्वर्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की है। कंपनी के मुताबिक, इस नई फैसिलिटी में 29 दिसंबर 2025 से ऑपरेशंस शुरू हो गए हैं। यह भारत के रिन्यूएबल एनर्जी इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ने Essel Mining & Industries Ltd और उसकी सब्सिडियरी Aditya Birla Renewables Ltd समेत कुछ ग्रुप कंपनियों के साथ एक कॉम्पोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दी है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह ट्रांजैक्शन इनकम टैक्स एक्ट के लागू प्रावधानों के मुताबिक किया जाएगा।

लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि उसके बोर्ड ने Lloyds Infrastructure & Construction Ltd, Metalfab Hightech Pvt Ltd और Techno Industries Ltd के साथ मर्जर की स्कीम को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्तावित विलय का मकसद ग्रुप के इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग और फैब्रिकेशन बिजनेस को एक ही लिस्टेड एंटिटी के तहत लाना है।

 

Disclaimer: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top