Uncategorized

Stocks to Buy: आज HEG और HFCL समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत

Stocks to Buy: आज HEG और HFCL समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत

Last Updated on दिसम्बर 30, 2025 8:00, पूर्वाह्न by Khushi Verma

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते सोमवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 345.91 अंक टूटकर 84,695.54 अंक पर पहुंचा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 100.20 अंक की गिरावट के साथ 25,942.10 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: घरेलू शेयर बाजार बीते सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। ऑयल एवं गैस और आईटी शेयरों में बिकवाली, विदेशी पूंजी की निकासी और साल के अंत में कमजोर कारोबार होने से ऐसा हुआ था। सेंसेक्स 346 अंक के नुकसान में रहा था। जबकि निफ्टी एक बार फिर 26,000 के स्तर के नीचे आ गया था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज करते हुए 345.91 अंक यानी 0.41 फीसदी टूटकर 84,695.54 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 403.59 अंक गिरकर 84,637.86 अंक तक आ गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी तीसरे दिन भी नुकसान में रहा था। यह 100.20 अंक यानी 0.38 फीसदी फिसलकर 25,942.10 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से अडानी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे ज्‍यादा 2.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके अलावा एचसीएल टेक में 1.86 फीसदी, पावर ग्रिड में 1.85 फीसदी, ट्रेंट में 1.36 फीसदी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 1.26 फीसदी और भारती एयरटेल में 1.14 फीसदी की गिरावट रही थी। इसके उलट टाटा स्टील के शेयरों में सर्वाधिक 1.83 फीसदी की तेजी आई थी। एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इटर्नल के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई थी।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें MMTC, HEG, HFCL, Shipping Corporation of India, Motherson Sumi Wiring India, Emami और Graphite India हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने IRFC, RVNL, Reliance Infrastructure, Craftsman Automation, Inventurus Knowledge Solutions, Dixon Technologies और Kirloskar Oil के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top