Markets

Share Buyback: 17 कंपनियों के शेयर बायबैक प्राइस से 57% तक नीचे; इंफोसिस, टानला से बजाज ऑटो जैसे बड़े नाम शामिल

Share Buyback: 17 कंपनियों के शेयर बायबैक प्राइस से 57% तक नीचे; इंफोसिस, टानला से बजाज ऑटो जैसे बड़े नाम शामिल

Last Updated on दिसम्बर 30, 2025 14:50, अपराह्न by Khushi Verma

Share Buyback: दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने हाल ही में देश के सबसे बड़े शेयर बायबैक में से एक का ऐलान किया है। कंपनी ने ₹1,800 प्रति शेयर की कीमत पर टेंडर ऑफर के जरिए ₹18,000 करोड़ के बायबैक को मंजूरी दी है। इसके बावजूद ताजा कारोबार में Infosys के शेयर करीब ₹1,635-₹1,656 के दायरे में ट्रेड कर रहे हैं, यानी अब भी बायबैक प्राइस से नीचे हैं।

बायबैक के बाद भी शेयर प्राइस में कमजोरी

आमतौर पर बायबैक की घोषणा के बाद शेयरों में मजबूती देखने को मिलती है, लेकिन Infosys के मामले में ऐसा नहीं हुआ। बाजार में उतार-चढ़ाव और निवेशकों की सतर्कता के चलते शेयर अब भी ₹1,800 के स्तर से नीचे बना हुआ है। साथ ही, आईटी कंपनियों पर AI के पड़ने वाले प्रभाव को लेकर भी निवेशक चिंतित हैं।

 

बायबैक प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे दूसरे शेयर

Infosys अकेली कंपनी नहीं है, जिसका शेयर बायबैक प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है। कई ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने पहले बायबैक का ऐलान किया था, लेकिन उनके शेयर फिलहाल उस स्तर से काफी नीचे हैं।

Cera Sanitaryware ने ₹12,000 प्रति शेयर के भाव पर बायबैक तय किया था, लेकिन स्टॉक अभी उस स्तर से काफी नीचे है। दिलचस्प बात यह है कि यह Cera Sanitaryware का पहला बायबैक था। कंपनी ने इससे पहले आखिरी बार 2010 में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए थे।

इन सभी कंपनियों के शेयर अपने-अपने बायबैक प्राइस से करीब 9% से लेकर 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर, Cera Sanitaryware अपने ₹12,000 के बायबैक प्राइस से करीब 57% नीचे है। वहीं, Infosys भी अब तक ₹1,800 के स्तर को छू नहीं पाया है।

बायबैक प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे स्टॉक्स

क्रमांक कंपनी Buyback Price

गिरावट % (Buyback से)

1 Cera Sanitaryware Ltd. ₹12,000 -57%
2 Technocraft Industries Ltd. ₹4,500 -50%
3 TTK Prestige Ltd. ₹1,200 -48%
4 Welspun Living Ltd. ₹220 -40%
5 Dhanuka Agri Ltd. ₹2,000 -39%
6 Tanla Platforms Ltd. ₹875 -39%
7 KDDL Ltd. ₹3,700 -37%
8 Nectar Life Sciences Ltd. ₹27 -30%
9 AIA Engineering Ltd. ₹5,000 -23%
10 GHCL Ltd. ₹725 -22%
11 Aurobindo Pharma Ltd. ₹1,460 -17%
12 Nureca Ltd. ₹330 -16%
13 Fairchem Organics Ltd. ₹800 -13%
14 Zydus Life Sciences Ltd. ₹1,005 -10%
15 Bajaj Auto Ltd. ₹10,000 -10%
16 Indus Towers Ltd. ₹465 -9%
17 Infosys Ltd. ₹1,800 -9%

Tanla Platforms का बायबैक क्या था

Tanla Platforms के बोर्ड ने ₹175 करोड़ के शेयर बायबैक को मंजूरी दी थी। 16 जून को हुई बोर्ड मीटिंग में फैसला लिया गया कि कंपनी 20 लाख शेयर वापस खरीदेगी, जो कुल इक्विटी कैपिटल का करीब 1.5% है। इसके लिए बायबैक प्राइस ₹875 प्रति शेयर तय किया गया था। यह फिलहाल 520 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है।

बायबैक होता क्या है और इसका मतलब क्या

शेयर बायबैक में कंपनी अपने ही शेयर निवेशकों से वापस खरीदती है। इसे निवेशकों को कैश लौटाने का एक टैक्स-एफिशिएंट तरीका माना जाता है। बायबैक से बाजार में उपलब्ध शेयरों की संख्या घटती है, जिससे प्रति शेयर वैल्यू बढ़ती है और लंबे समय में शेयर को सपोर्ट मिलने की उम्मीद रहती है। इससे मार्केट में यह भी संदेश जाता है कि प्रमोटर कंपनी के भविष्य और ग्रोथ को लेकर आश्वस्त हैं।

हालांकि, बायबैक का ऐलान हमेशा यह गारंटी नहीं देता कि शेयर तुरंत उसी कीमत तक पहुंच जाएगा। मौजूदा बाजार हालात, निवेशकों का भरोसा और कंपनी के फंडामेंटल्स – ये सभी फैक्टर मिलकर तय करते हैं कि बायबैक के बाद शेयर किस दिशा में जाएगा। Infosys और Cera जैसे ये उदाहरण दिखाते हैं कि बायबैक के बावजूद शेयर प्राइस दबाव में रह सकता है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top