Last Updated on दिसम्बर 30, 2025 18:25, अपराह्न by Pawan
Stock in Focus: कंस्ट्रक्शन कंपनी B L Kashyap and Sons Ltd को चेन्नई में एक नया बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को सिविल और स्ट्रक्चरल वर्क के लिए ₹364.07 करोड़ का यह कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है। इससे कमर्शियल रियल एस्टेट सेगमेंट में कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत हुई है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह ऑर्डर उसे ESNP Property Builders and Developers Pvt. Ltd. से मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट चेन्नई के पल्लावरम इलाके में बनने वाले कमर्शियल प्रोजेक्ट ‘Embassy Splendid Tech Zone – Block’ से जुड़ा है। इसमें पूरे प्रोजेक्ट का सिविल और स्ट्रक्चरल कंस्ट्रक्शन पैकेज शामिल है।
यह प्रोजेक्ट स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) का हिस्सा है। कंपनी के मुताबिक, इस काम को पूरा करने में करीब 24 महीने लगेंगे।
पहले भी मिला था ₹615 करोड़ का ऑर्डर
इससे पहले, इसी महीने की शुरुआत में B L Kashyap ने एक और बड़े ऑर्डर की जानकारी दी थी। कंपनी को ₹615.69 करोड़ (GST को छोड़कर) का यह कॉन्ट्रैक्ट Sattva CKC Private Ltd से मिला था।
यह ऑर्डर चेन्नई, तमिलनाडु में बनने वाले कमर्शियल प्रोजेक्ट ‘Sattva Chennai Knowledge City’ के लिए है। इसमें स्ट्रक्चरल और सिविल कंस्ट्रक्शन का काम शामिल है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की अनुमानित अवधि करीब 31 महीने बताई गई है।
BL Kashyap ने साफ किया है कि ये दोनों ही ऑर्डर घरेलू क्लाइंट्स से मिले हैं और चेन्नई में चल रहे बड़े कमर्शियल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स से जुड़े हुए हैं। इससे आने वाले समय में कंपनी की रेवेन्यू विजिबिलिटी बेहतर होने की उम्मीद है।
BL Kashyap के शेयरों का हाल
BL Kashyap के शेयर मंगलवार, 30 दिसंबर को NSE पर पर 1.78% की तेजी के साथ ₹55.60 पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक ने 13.24% का रिटर्न दिया है। हालांकि, स्टॉक बीते 6 महीने में 16.11% गिरा है। 1 साल में यह 27.18% टूटा है। इसने पिछले 5 साल में 405.45% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 1.27 हजार करोड़ रुपये है।
B L Kashyap का बिजनेस क्या है
B L Kashyap and Sons Ltd एक प्रमुख भारतीय कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनी है। यह कमर्शियल बिल्डिंग्स, आईटी पार्क, SEZ, मॉल, ऑफिस कॉम्प्लेक्स, होटल, हॉस्पिटल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए सिविल और स्ट्रक्चरल कंस्ट्रक्शन का काम करती है।
कंपनी बड़े पैमाने के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, हाई-राइज़ और टेक्नोलॉजी-इंटेंसिव इमारतों के निर्माण में माहिर है। कंपनी देश के कई बड़े शहरों में नामी रियल एस्टेट डेवलपर्स व कॉरपोरेट क्लाइंट्स के साथ काम करती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।