Markets

Stocks to Watch: 31 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: 31 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Last Updated on दिसम्बर 31, 2025 2:18, पूर्वाह्न by Pawan

Stocks to Watch: बुधवार 31 दिसंबर के कारोबार में बाजार की नजर कई चुनिंदा शेयरों पर रहने वाली है। इन कंपनियों से जुड़ी बड़ी कॉरपोरेट घोषणाएं, नए ऑर्डर, ब्लॉक डील की संभावनाएं, हिस्सेदारी बिक्री, पेनल्टी से जुड़े अपडेट और मैनेजमेंट स्तर पर बदलाव सामने आए हैं। ऐसे में इन खबरों का असर इन स्टॉक्स की चाल पर दिख सकता है। इनमें तेज हलचल के साथ कमाई के मौके बन सकते हैं।

डिफेंस कंपनी Bharat Forge ने रक्षा मंत्रालय के साथ स्मॉल आर्म्स की सप्लाई के लिए ₹1,662 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। यह ऑर्डर कंपनी की डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग मौजूदगी को और मजबूत करता है।

 

सरकारी पावर कंपनी PowerGrid को आंध्र प्रदेश में 2,000 MWh क्षमता के बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स स्थापित करने के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है।

Privi Speciality Chemicals

सूत्रों के मुताबिक, Privi Speciality Chemicals में ब्लॉक डील हो सकती है। इसमें करीब 6.32% हिस्सेदारी बिकने की संभावना है। डील का साइज लगभग ₹700 करोड़ बताया जा रहा है।

कंस्ट्रक्शन कंपनी B L Kashyap and Sons Ltd को सिविल और स्ट्रक्चरल वर्क के लिए ₹364.07 करोड़ का यह कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है। इससे कमर्शियल रियल एस्टेट सेगमेंट में कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत हुई है।

IndiGo को दिल्ली टैक्स अथॉरिटी की ओर से FY18-19 से FY22-23 की अवधि के लिए ₹458 करोड़ का GST पेनल्टी ऑर्डर मिला है।

सरकारी कंपनी IFCI ने नॉर्थ ईस्टर्न डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन में अपनी 10% हिस्सेदारी ₹122 करोड़ में बेच दी है।

RITES को जिम्बाब्वे को Cape Gauge डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की सप्लाई के लिए $36 लाख का इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है।

Arfin India को डायमंड पावर इंफ्रा स्ट्रक्चर से जनवरी से नवंबर 2026 की अवधि के लिए Aluminium Sector Conductor की सप्लाई का ₹321 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

फार्मा कंपनी Lupin की नीदरलैंड्स स्थित यूनिट Nanomi BV ने VISUfarma BV में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है।

Taj GVK Blue Moon Trust, Moonshot Trust, Starlight Trust और The Indian Hotels Company के बीच टर्मिनेशन एग्रीमेंट साइन हुआ है। साथ ही प्रमोटर Shalini Bhupal ने The Indian Hotels Company से ₹370 प्रति शेयर की दर पर 25.5% हिस्सेदारी खरीदी है।

Muthoot Fin ने अपनी सब्सिडियरी Muthoot Money के 3.3 लाख शेयर खरीदे हैं। यह कदम ₹500 करोड़ के राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने की तैयारी का हिस्सा है।

 

टाटा ग्रुप कंपनी टाइटन (Titan) के बोर्ड ने 4 जनवरी 2026 से संध्या शर्मा (Sandhya Sharma) को कंपनी की चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दी है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top