Markets

Steel Stocks: टाटा स्टील, JSW और जिंदल स्टील के शेयर 5% तक उछले, सरकार के फैसले का बड़ा असर

Steel Stocks: टाटा स्टील, JSW और जिंदल स्टील के शेयर 5% तक उछले, सरकार के फैसले का बड़ा असर

Last Updated on दिसम्बर 31, 2025 11:48, पूर्वाह्न by Khushi Verma

Steel stocks: स्टील कंपनियों के शेयरों में आज 31 दिंसबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। JSW स्टील, टाटा स्टील और जिंदल स्टील जैसी कंपनियों के शेयरों कारोबार के दौरान 2 से 5 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि सरकार ने चुनिंदा स्टील आयात पर तीन साल के लिए 12 फीसदी तक की सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का ऐलान किया है। इससे भारत की स्टील कंपनियों को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ।

शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील के शेयर 2.2 फीसदी बढ़कर 179.7 रुपये पर पहुंच गए। वहीं JSW स्टील में करीब 4.8 फीसदी की तेजी दिखी और यह 1,164.7 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। जिंदल स्टील के शेयर भी 3.6 फीसदी उछलकर 1,057.8 रुपये पर पहुंच गए। इस सेक्टर की दूसरी कंपनियों में Jindal Stainless के शेयर 2.8 फीसदी चढ़कर 859.7 रुपये पर पहुंच गए। वहीं NMDC का शेयर भी मामूली बढ़त के साथ 83.7 रुपये पर कारोबार करते नजर आए।

स्टील शेयरों के लिए अच्छा रहा 2025

सरकार के फैसले के मुताबिक, नॉन-अलॉय और अलॉय फ्लैट स्टील उत्पादों के आयात पर पहले साल 12 फीसदी, दूसरे साल 11.5 फीसदी और तीसरे साल 11 फीसदी की सेफगार्ड ड्यूटी लागू की जाएगी। यह ड्यूटी मुख्य रूप से चीन, वियतनाम और नेपाल से होने वाले आयात पर लागू होगी। हालांकि, स्टेनलेस स्टील जैसे स्पेशियलिटी स्टील उत्पादों को इसके दायरे से बाहर रखा गया है।

क्यों लगाई गई सेफगार्ड ड्यूटी?

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि हाल के समय में सस्ते और कम गुणवत्ता वाले स्टील के इंपोर्ट यानी आयात में तेजी आई है। इससे घरेलू इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचने की आशंका थी। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमीडीज ने अपनी जांच में पाया कि आयात में तेज बढ़ोतरी से देश की स्टील इंडस्ट्री को नुकसान हो रहा है और आगे भी इसका खतरा बना हुआ है। इसी के चलते मल्टी-ईयर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का फैसला लिया गया।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस टैरिफ सुरक्षा से घरेलू स्टील कंपनियों को कीमतों पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा और सस्ते आयात से मिलने वाली प्रतिस्पर्धा कम होगी। खासकर फ्लैट स्टील सेगमेंट में, जो बड़ी कंपनियों के कारोबार का अहम हिस्सा है, मार्जिन और रियलाइजेशन में सुधार की उम्मीद की जा रही है। नीति के लागू होते ही सेक्टर को लेकर पॉजिटिव माहौल बना है और यही वजह है कि स्टील शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी एक बार फिर बढ़ती दिख रही है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top