Markets

Mangalore Refinery Share Price: सरकारी कंपनी के शेयर में 11% तक का जबरदस्त उछाल, इस तारीख को सामने आएंगे Q3 नतीजे

Mangalore Refinery Share Price: सरकारी कंपनी के शेयर में 11% तक का जबरदस्त उछाल, इस तारीख को सामने आएंगे Q3 नतीजे

Last Updated on दिसम्बर 31, 2025 14:51, अपराह्न by Khushi Verma

सरकारी कंपनी मंगलूर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) के शेयर में 31 दिसंबर को दिन में 11 प्रतिशत तक की बंपर तेजी देखने को मिली। BSE पर शेयर 156.90 रुपये के हाई तक गया। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसका बोर्ड 15 जनवरी 2026 को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड अनऑडिटेड फाइनेंशियल नतीजों को मंजूरी दी जाएगी।

जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के दौरान कंपनी ने 627.36 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया। एक साल पहले यह 696.94 करोड़ रुपये के घाटे में थी। एक तिमाही पहले घाटा 270.66 करोड़ रुपये था। हालांकि सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 प्रतिशत गिरकर 25952.94 करोड़ रुपये रह गया। सितंबर 2024 तिमाही में यह 28785.92 करोड़ रुपये था।

सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 25,952.94 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 638.67 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 1,09,277.49 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 50.58 करोड़ रुपये रहा। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक सरकार के पास 88.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Mangalore Refinery शेयर 3 महीनों में 16 प्रतिशत चढ़ा

मंगलूर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स का शेयर 3 महीनों में 16 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 3 साल में इसने 176 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 27200 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का एडजस्टेड हाई 185 रुपये और एडजस्टेड लो 98.95 रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। अक्टूबर महीने में ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 159 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया था।

MRPL का मालिकाना हक ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के पास है। ONGC के पास सितंबर 2025 के आखिर तक 71.63 प्रतिशत हिस्सा और HPCL के पास 16.96 प्रतिशत हिस्सा था।

अप्रैल-सितंबर छमाही में कैसी रही थी परफॉरमेंस

अप्रैल-सितंबर 2025 यानि कि वित्त वर्ष 2026 के पहले 6 महीनों में MRPL का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू घटकर 46940.97 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 56075.32 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 356.70 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि सितंबर 2024 छमाही में कंपनी 623.72 करोड़ रुपये के घाटे में थी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top