Astrology

Stocks to Buy: आज साल 2026 के पहले दिन MRPL और HFCL समेत ये शेयर बरसाएंगे पैसा! दांव लगाना चाहेंगे?

Stocks to Buy: आज साल 2026 के पहले दिन MRPL और HFCL समेत ये शेयर बरसाएंगे पैसा! दांव लगाना चाहेंगे?

Last Updated on जनवरी 1, 2026 7:34, पूर्वाह्न by Khushi Verma

Share Market Prediction: बुधवार को साल 2025 के आखिरी दिन शेयर मार्केट में तेजी रही। सेंसेक्स 540 अंक से ज्यादा और निफ्टी 190 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ।

आज कमाई करने वाले शेयर
 
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार 2025 के आखिरी कारोबारी सत्र यानी बुधवार को बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। दिन के अंत में सेंसेक्स 545.52 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,220.60 और निफ्टी 190.75 अंक या 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ 26,129.60 पर था।बाजार के ज्यादा सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी ऑयल एंड गैस 2.66 प्रतिशत, निफ्टी पीएसई 1.77 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटीज 1.61 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.56 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया 1.50 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 1.47 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 1.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। मुख्य सूचकांक में केवल निफ्टी आईटी ही 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद ह

किन शेयर में आई तेजी

सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, ट्रेंट, पावर ग्रिड, बीईएल, एनटीपीसी, एमएंडएम, एचयूएल, एसबीआई, इंडिगो और अल्ट्राटेक सीमेंट गेनर्स थे। टीसीएस, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा लूजर्स थे। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 570.25 अंक या 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,484.50 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 195 अंक या 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,713.95 पर था।

आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल?

एसबीआई सिक्योरिटी के उपाध्यक्ष (टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च) सुदीप शाह ने कहा कि बाजार लगातार तीन कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद हरे निशान में बंद हुआ। निफ्टी के लिए आगे रुकावट का स्तर 26,230 से लेकर 26,250 है। अगर यह इसके आगे निकलता है तो 26,350 और फिर 26,500 तक जा सकता है। वहीं, गिरावट की स्थिति में 26,050 से लेकर 26,000 अहम सपोर्ट जोन है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Graphite India, Craftsman Automation, MRPL, HFCL, HPCL, Deepak Fertilisers और PCBL Chemical शामिल हैं। 126 से ज्यादा शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

जिन स्टॉक्स में मंदी देखने को मिल रही है, उनमें Vodafone Idea, Navin Fluorine International, Aditya Birla Sun Life AMC, Hindustan Copper, Radico Khaitan, City Union Bank और Asahi India Glass शामिल हैं। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top