Last Updated on August 19, 2024 20:35, PM by Pawan
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में 19 अगस्त को तेजी रही। इस दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) में तकरीबन 2 पर्सेंट से 3.5 पर्सेंट तक तेजी रही। HPCL और BPCL के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी रही, जबकि इंडियन ऑयल में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली।
इन कंपनियों में तेजी की मुख्य वजह ऑयल की कीमतों में गिरावट है। ब्रेंट क्रूड फिसलकर 79 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 76 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। बहरहाल, हालिया बढ़ोतरी के बावजूद ऑयल कंपनियों के शेयरों में इस महीने 6 पर्सेंट की गिरावट है, जबकि इस दौरान BPCL और HPCL के शेयर क्रमशः 1.5 पर्सेंट और 1.2 पर्सेंट नीचे हैं।
बहरहाल, HPCL के शेयरों में इस साल 45 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी है, जबकि इस दौरान BPCL का शेयर 51 पर्सेंट से भी ज्यादा उछल चुका है। इंडियन ऑयल के शेयर इस साल 30 पर्सेंट तक बढ़ चुके हैं। ब्रोकरेज फर्म ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज के सचिच्दानंद उत्तेरकर ने बताया, ‘ फिलहाल BPCL में बुलिश पैटर्न जारी रहने के संकेत हैं। लिहाजा, हम 335 रुपये तक लॉन्ग पोजिशन लेने की सलाह देते हैं। अगर एक या दो हफ्ते में स्टॉक 360 रुपये का हालिया कंसॉलिडेशन लेवल पार कर लेता है, तो हम कंपनी का शेयर 400 रुपये के पार भी पहुंच सकता है।’