Last Updated on August 21, 2024 12:55, PM by Pawan
एक छोटी कंपनी सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में धुआंधार तेजी आई है। सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस के शेयर बुधवार को 9 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 17.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान 18.54 रुपये के लेवल को भी छुआ है। कंपनी के शेयरों में पिछले 5 साल में 2200 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 18.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 7.56 रुपये है।
77 पैसे से 17 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं कंपनी के शेयर
पेनी स्टॉक सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस (Syncom Formulations) के शेयर पिछले 5 साल में 2220 पर्सेंट चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 23 अगस्त 2019 को 77 पैसे पर थे। सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस के शेयर 21 अगस्त 2024 को 17.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस के शेयरों में 887 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 21 अगस्त 2020 को 1.81 रुपये पर थे। सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस के शेयर 21 अगस्त 2024 को 17.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी का मार्केट कैप 1678 करोड़ रुपये जा पहुंचा है।
5 बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस (Syncom Formulations) अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। कंपनी ने काफी पहले अगस्त 2013 में अपने इनवेस्टर्स को 5:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 5 बोनस शेयर बांटे थे। स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 112 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 8.39 रुपये से बढ़कर 17 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले 5 महीने में सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस के शेयरों में 61 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।