Uncategorized

Zomato का बड़ा फैसला, लीजेंड्स सर्विस को तत्काल प्रभाव से किया बंद

 

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली दिग्गज कंपनी जोमैटो ने अपनी अंतर-नगरीय सेवा ‘लीजेंड्स’ को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है। लीजेंड्स सेवा के तहत जोमैटो कुछ चुनिंदा शहरों के मशहूर उत्पादों को दूसरे शहरों में आपूर्ति करती थी। जोमैटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा- जोमैटो लीजेंड्स के संबंध में कुछ सूचना। दो साल की कोशिश के बावजूद इस उत्पाद को बाजार के अनुकूल नहीं पाए जाने पर हमने इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है।

क्या है लीजेंड्स सेवा

बता दें कि ‘लीजेंड्स’ के तहत देश के 10 शहरों के मशहूर व्यंजन देश के दूसरे हिस्सों में भेजे जाते थे। कंपनी ने पहले ही इस सेवा को रोक दिया था और जुलाई में कुछ बदलावों के साथ इसे दोबारा शुरू किया था। लेकिन अब इसे पूरी तरह बंद करने का फैसला किया गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top