Last Updated on अगस्त 28, 2024 11:44, पूर्वाह्न by Pawan
IT सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज की शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत हुई है। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर दमदार लिस्टिंग के बाद 300 रुपये के पार पहुंच गए हैं। आईपीओ में ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर का दाम 206 रुपये था। कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों एक्सचेंज में लिस्ट हुए हैं। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 21 अगस्त 2024 को दांव लगाने के लिए खुला था और यह 23 अगस्त तक ओपन रहा।
पहले ही दिन 300 रुपये के पार पहुंच गए कंपनी के शेयर
IPO में ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर का दाम 206 रुपये था। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 40.7 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 290 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 304.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, NSE में ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर 39.81 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 288 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। बेहतरीन लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर NSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 302.40 रुपये पर पहुंच गए हैं।
कंपनी के IPO पर लगा था 154 गुना से ज्यादा दांव
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (Orient Technologies IPO) टोटल 154.84 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 68.93 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 310.03 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 188.79 गुना सब्सक्राइब हुआ। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 72 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में कम से कम 14832 रुपये का निवेश करना पड़ा। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 214.76 करोड़ रुपये है। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 97.96 पर्सेंट थी, जो कि अब 73.21 पर्सेंट रह जाएगी।