Uncategorized

LIC को मिला 606 करोड़ रुपये का GST डिमांड और पेनल्टी नोटिस, जानिए डिटेल

Last Updated on अगस्त 29, 2024 23:55, अपराह्न by Pawan

LIC gets GST Demand Notice: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को 606 करोड़ रुपये का GST डिमांड और पेनल्टी नोटिस मिला है। कंपनी को महाराष्ट्र राज्य में जीएसटी, ब्याज और जुर्माने के लिए डिमांड ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस आदेश के खिलाफ मुंबई में ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स के समक्ष अपील की जा सकती है। कंपनी ने आज 29 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

LIC ने एक्सचेंज फाइलिंग में क्या कहा?

LIC के एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार FY20 के लिए डिमांड ऑर्डर में जीएसटी, इंटरेस्ट और पेनल्टी शामिल है। इसके तहत कंपनी पर 2,94,43,47,220 रुपये का जीएसटी, 2,81,70,71,780 रुपये का इंटरेस्ट और 29,44,73,582 रुपये का पेनल्टी लगाया गया है। हालांकि, एलआईसी ने फाइलिंग में कहा कि इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति, ऑपरेशन या अन्य गतिविधियों पर कोई मटेरियल इंपैक्ट नहीं पड़ा है।

LIC को मिला है 38.09 करोड़ का भी जीएसटी डिमांड ऑर्डर

इसके एक दिन पहले यानी 28 अगस्त को भी सरकारी बीमा कंपनी को 38.09 करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड ऑर्डर मिला था। कंपनी को यह नोटिस डिप्टी कमिश्नर, DGSTO-5, बेंगलुरु, कर्नाटक से मिला है। इसमें 1,83,32,790 रुपये का जीएसटी, 1,79,19,690 रुपये का ब्याज और 18,33,280 रुपये का पेनल्टी शामिल है।

जुलाई में LIC ने कहा कि उसने ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स, मुंबई के समक्ष अपील दायर की थी। यह अपील डिप्टी कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स के उस ऑर्डर के खिलाफ दायर की गई थी, जिसमें FY19 के लिए 794 करोड़ रुपये का जीएसटी ऑर्डर लगाया गया था। मार्च में टैक्स अधिकारियों ने दो वित्तीय वर्षों के लिए जीएसटी का कम भुगतान करने के चलते एलआईसी को लगभग 178 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस थमा दिया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top