Uncategorized

₹107 से टूटकर ₹3 पर आ गया यह शेयर, लगातार 6 दिन से टूट रहा भाव, इस खबर का है असर

Last Updated on अगस्त 30, 2024 13:23, अपराह्न by Pawan

 

Reliance Home Finance Ltd share: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) के शेयर में लगातार बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर पिछले एक सप्ताह से लोअर सर्किट में हैं। आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान भी इस शेयर में 5% का लोअर सर्किट है। रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर आज शुक्रवार को 3.46 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। पिछले शुक्रवार को इस शेयर की कीमत 4.46 रुपये थी। यानी सिर्फ 6 कारोबारी दिन में यह शेयर करीबन 23% तक लुढ़क गया है। बता दें कि लंबी अवधि में इस शेयर ने तगड़ा नुकसान कराया है। 22 सितंबर 2017 को इस शेयर की कीमत 107 रुपये थी। यानी वर्तमान प्राइस से हिसाब से यह अब तक 97% तक लुढ़क गया है।

क्यों गिर रहा शेयर

रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में गिरावट के पीछे सेबी का एक्शन है। दरअसल, पिछले सप्ताह शुक्रवार को बाजार रेगुलेटरी सेबी ने उद्योगपति अनिल अंबानी और रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 24 अन्य को कंपनी से धन के हेर-फेर के मामले में प्रतिभूति बाजार से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी ने अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया और उन्हें पांच साल की अवधि के लिए सिक्योरिटी मार्केट से जुड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा भारतीय सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस को प्रतिभूति बाजार से छह महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया और उस पर छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके बाद से ही उनकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है

आपको बता दें कि रिलायंस होम फाइनेंस में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 99.26 फीसदी की है। वहीं, प्रमोटर रहे अनिल अंबानी फैमिली की हिस्सेदारी 0.74 फीसदी की है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) की बड़ी हिस्सेदारी है। एलआईसी के पास रिलायंस कंपनी के 74,86,599 शेयर हैं। यह करीब 1.54 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top