Uncategorized

इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की लूट, ₹83 पर आया शेयर, 2 साल पहले 85 पैसे का था भाव

 

Mercury Ev-Tech Ltd share: मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 10% का अपर सर्किट लगा है और यह शेयर कारोबार के दौरान 83.97 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, कंपनी फंड जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि शुक्रवार, 13 सितंबर उसके बोर्ड मेंबर की बैठक है और इसमें फंड जुटाने को लेकर चर्चा की जाएगी।

क्या है डिटेल

बीएसई को एक फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड मेंबर की बैठक शुक्रवार, 13 सितंबर को होगी। इसमें परिवर्तनीय इक्विटी वारंट के जरिए या तरजीही आधार पर शेयर जारी करके धन जुटाने पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड को पहले मर्करी मेटल्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक विंटेज कार, इलेक्ट्रिक गोल्फ कार और इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण कार्य में सक्रिय है। कंपनी का मार्केट कैप 1,474.07 करोड़ रुपये से अधिक है।

कंपनी के शेयरों के हाल

स्टॉक ने पांच दिन में 18% और सालभर में 104% का रिटर्न दिया है। 3 साल में 13,000 फीसदी और 5 साल में 23,225 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया। वहीं, दो साल में यह शेयर 85 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। इस दौरान इसमें 10,000% तक की तेजी आई है। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 143.8 रुपये है और इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 41.79 रुपये है। जून 2024 तक, कंपनी के प्रमोटरों के पास 62.10 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 39.90 प्रतिशत हिस्सेदारी जनता के पास है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top