Last Updated on September 11, 2024 23:07, PM by Pawan
Varun Beverages share price: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। इस माहौल के बीच वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। इस कंपनी के शेयर 11 सितंबर को 4 प्रतिशत उछलकर 1588 रुपये शेयर पर पहुंच गए। इसका मतलब है कि शेयर 12 सितंबर से एक्स-स्प्लिट आधार पर कारोबार करेंगे।
स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट का ऐलान
वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के शेयर में तेजी की वजह स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट का ऐलान है। कंपनी स्टॉक स्प्लिट 2:5 रेश्यो से करने वाली है। इसके लिए निदेशक मंडल ने 12 सितंबर को ‘रिकॉर्ड डेट’ निर्धारित की है। इस दिन तय होगा कि कौन से शेयरधारक कंपनी के स्टॉक स्प्लिट के लिए पात्र हैं। इससे पहले जून 2023 में वरुण बेवरेजेज ने शेयरों को विभाजित कर दिया था।
क्या है स्प्लिट का मतलब
आमतौर पर एक कंपनी प्रति शेयर कीमत कम करने के लिए स्टॉक स्प्लिट शुरू करती है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए यह अधिक किफायती हो जाता है। हालांकि, इससे कंपनी या निवेशक की हिस्सेदारी पर असर नहीं पड़ता है। कम कीमत पर उपलब्ध शेयरों की संख्या बढ़ाकर स्टॉक स्प्लिट ट्रेडिंग वॉल्यूम और लिक्विडिटी को भी बढ़ा सकता है।
राजस्व में बड़ी बढ़ोतरी
जून तिमाही में वरुण बेवरेजेज लिमिटेड का राजस्व सालाना आधार पर 28.3 प्रतिशत बढ़कर 7,333 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन स्तर पर इसका एबिटा सालाना आधार पर 31.8 प्रतिशत बढ़कर 1,991 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन सालाना आधार पर 74 आधार अंक बढ़कर 27.7 प्रतिशत हो गया।
शेयर के लिए टारगेट प्राइस
Elara सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के शेयर पर एक बार फिर से एक्युम्यलेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही शेयर के लिए टारगेट प्राइस को 1,590 रुपये से बढ़ाकर 1,780 रुपये प्रति शेयर कर दिया।