Uncategorized

1 पर 2 फ्री शेयर बांटने की तैयारी, 2 साल में 550% से ज्यादा चढ़े हैं कंपनी के शेयर

Last Updated on सितम्बर 13, 2024 22:54, अपराह्न by Pawan

सिगरेट और टोबैको प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर शुक्रवार को 11 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 7429.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी है। कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में पिछले 2 साल में 250 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।

2:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट सकती है कंपनी
गॉडफ्रे फिलिप्स (Godfrey Phillips) अपने निवेशकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने की तैयारी में है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे सकती है। गॉडफ्रे फिलिप्स की बोर्ड मीटिंग 20 सितंबर 2024 को है। इस बैठक में कंपनी का बोर्ड बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। गॉडफ्रे फिलिप्स ने मई 2014 में अपने शेयरों का बंटवारा किया था। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में बांटा था।

2 साल में 550% से अधिक उछल गए कंपनी के शेयर
गॉडफ्रे फिलिप्स (Godfrey Phillips) के शेयर पिछले 2 साल में 550 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 16 सितंबर 2022 को 1100.80 रुपये पर थे। सिगरेट एंड टोबैको प्रॉडक्ट्स कंपनी के शेयर 13 सितंबर 2024 को 7429.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में 255 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 13 सितंबर 2023 को 2072.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 13 सितंबर 2024 को 7400 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में 150 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर करीब 70 पर्सेंट चढ़ गए हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top