Last Updated on September 17, 2024 19:54, PM by Pawan
LIC stakes in Biocon: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने फार्मा कंपनी Biocon में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है. मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी में बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपनी हिस्सेदारी को 4.982 फीसदी से बढ़ाकर 5.023 फीसदी कर दिया है. LIC के पास अब Biocon Ltd के कुल 6,03,14,429 शेयर हो गए हैं.
Biocon शेयर का अपडेट
शेयर अपडेट की बात करें तो Biocon Ltd का शेयर मंगलवार को करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ 375.50 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को करीब 50 फीसदी और 1 साल में करीब 38 फीसदी का रिटर्न दिया है.
LIC के स्टॉक का हाल
वहीं, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों बात करें तो मंगलवार को कंपनी का शेयर करीब 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 1021.35 रुपये पर बंद हुआ है. पिछले 1 साल में कंपनी ने निवेशकों को करीब 54 फीसदी और 6 महीने में करीब 13 फीसदी का रिटर्न दिया है.