Markets

Vedanta Dividend: वेदांता एक बार फिर डिविडेंड देने के लिए तैयार, 8 अक्टूबर को होगी बोर्ड मीटिंग

Last Updated on September 25, 2024 19:39, PM by Pawan

Vedanta Dividend: अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है। माइनिंग सेक्टर की यह कंपनी एक बार फिर डिविडेंड बांटने की तैयारी कर रही है। वेदांता लिमिटेड ने आज 25 सितंबर को कहा कि उसके बोर्ड की मीटिंग 8 अक्टूबर को होने वाली है। इस मीटिंग में कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लेगी। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 2 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 479.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Vedanta ने एक्सचेंज फाइलिंग में क्या बताया?

वेदांता अगर डिविडेंड घोषित करती है, तो उसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर तय की गई है। वेदांता ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इक्विटी शेयरों पर चौथे अंतरिम डिविडेंड, अगर कोई हो, पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक मंगलवार, 08 अक्टूबर 2024 को प्रस्तावित है।”

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top