Uncategorized

ईरान पर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के बाद क्रूड में जबरदस्त उछाल, ब्रेंट 5% उछलकर 77 डॉलर के पार

Last Updated on अक्टूबर 4, 2024 8:42, पूर्वाह्न by Pawan

Crude Oil : ईरान पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान के बाद क्रूड में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। ब्रेंट क्रूड 5 फीसदी उछलकर 77 डॉलर के पार चला गया है। बाइडेन ने कहा है कि इजराइल ईरान के तेल ठिकानों पर हमले कर सकता है। इस बयान के बाद क्रूड में जोरदार उछाल आया है। कच्चे तेल का भाव एक दिन में 5 फीसदी चढ़ा है। इसके भाव एक महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। क्रूड के दाम एक हफ्ते में 8 फीसदी तक चढ़ चुके हैं। ब्रेंट का भाव 77 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है। WTI क्रूड में भी 73 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार हो रहा है।

बता दें कि अगर इजराइल ईरान के तेल ठिकानों पर हमले करता है तो दुनिया की 4 फीसदी क्रूड की सप्लाई बाधित हो सकती है। क्रूड का भाव 200 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा हो सकता है। ईरान रोजाना 30 लाख बैरल क्रूड का उत्पादन करता है।

क्रूड पर CITI की राय

 

इस बीच क्रूड पर CITI की राय आई है जिसमें कहा गया है कि ईरान पर हमले से क्रूड की सप्लाई घट सकती है। बड़े हमले से सप्लाई 15 लाख बैरल घट सकती है। वहीं, छोटे हमले से क्रूड की सप्लाई 3-4.5 लाख बैरल घट सकती है।

कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ रहे Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन। आइए जानते हैं इनकी आज के लिए कमाई वाली कॉल

1- चांदी दिसंबर वायदा 92200 रुपए के आसपास खरीदें, 94000 रुपए के लक्ष्य के लिए 91450 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाएं।

2- कॉपर अक्टूबर वायदा 848 रुपए के आसपास खरीदें, 858 रुपए के लक्ष्य के लिए 844 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाएं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top