Last Updated on अक्टूबर 7, 2024 14:11, अपराह्न by Pawan
कमजोर बाजार में भी नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। एनबीसीसी (NBCC) के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 6 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 119.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यानी, कंपनी हर 2 शेयर पर अपने निवेशकों को 1 बोनस शेयर देगी।
पहले भी बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (NBCC) अपने शेयरहोल्डर्स को हाल के सालों में दूसरी बार बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। एनबीसीसी ने इससे पहले फरवरी 2017 में अपने निवेशकों को 1:2 के रेशियो में ही बोनस शेयर बांटे थे। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था। इस साल अब तक एनबीसीसी (NBCC) के शेयरों में 105 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। नवरत्न कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 81.79 रुपये पर थे। सरकारी कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर 2024 को 169.05 रुपये पर बंद हुए हैं।
4 साल में कंपनी के शेयरों में 623% से ज्यादा का उछाल
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में पिछले 4 साल में 623 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। नवरत्न कंपनी के शेयर 9 अक्टूबर 2020 को 23.35 रुपये पर थे। एनबीसीसी के शेयर 4 अक्टूबर 2024 को 169.05 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में एनबीसीसी के शेयरों में 192 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। नवरत्न कंपनी के शेयर 9 अक्टूबर 2023 को 57.87 रुपये पर थे। एनबीसीसी (NBCC) के शेयर 4 अक्टूबर 2024 को 169.05 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 2 साल में एनबीसीसी के शेयर 428 पर्सेंट उछल गए हैं।