Uncategorized

Commodity Market: मुनाफावसूली ने ठंडा किया क्रूड का उबाल, सोने-चांदी में नरमी, आगे कैसी रहेगी इनकी चाल

Last Updated on अक्टूबर 10, 2024 2:05, पूर्वाह्न by Pawan

Commodity Market: कल की दमदार रैली के बाद आज कच्चा तेल में कमजोरी देखने को मिल रही है। हालांकि कच्चे तेल में ये गिरावट मुनाफावसूली के कारण आई है। बता दें कि कच्चे तेल के दाम एक महीने की ऊंचाई से गिरे है जबकि एक दिन में कच्चे तेल के दाम करीब 5% गिरे। ब्रेंट का भाव 77 डॉलर के नीचे फिसला है जबकि WTI में भी $74 के नीचे कारोबार कर रहा।

वहीं चीन की कमजोर मांग ने भी कच्चे तेल की कीमतों में दबाव बनाया है। बाजार की नजर मिडिल ईस्ट संकट पर है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से ऑयल फ्यूचर्स के भाव में काफी उतार-चढ़ाव दिखा है। पिछले महीने कमजोर मांग की आशंका के चलते इसके भाव 70 डॉलर के नीचे गिर गए थे और फिर एकाएक मिडिल-ईस्ट में गहराते तनाव के चलते पिछले हफ्ते 10 फीसदी से अधिक उछल गया।

इस बीच सोने -चांदी की कीमतों पर नजर डालें तो एमसीएक्स पर सोना 76000 के नीचे फिसला है। जबकि MCX पर चांदी 90000 के नीचे कायम है। इधर डॉलर इंडेक्स 102 के ऊपर कायम है।

 

दाम गिरने से सोने के गहनों की मांग लौट रही

सोने-चांदी की चाल पर बात करते हुए लक्ष्मी डायमंड के सीएमडी चेतन मेहता का कहना है कि सोने-चांदी के दाम थोड़े गिरे है। दाम गिरने से सोने के गहनों की मांग लौट रही है। दाम कम रहने पर बिक्री 30 फीसदी तक बढ़ सकती है।

डायमंड इंडस्ट्रीज पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि डायमंड इंडस्ट्रीज में मंदी जैसे हालात बने हुए हैं। छोटे हीरों में मांग में कमी बनी हुई है। लैब ग्रोन हीरों की मांग पिछले साल जैसी ही बनी हुई है। त्योहारों के मद्दे नजर डायमंड ज्वेलरी की मांग बढ रही है। इस साल अब तक ब्राइडल ज्वेलरी की मांग ज्यादा रही है। चेतन मेहता ने आगे कहा कि इस तिमाही में ब्राइडल, हल्के गहनों की मांग बढ़ेगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top