Uncategorized

Stock Markets Update: ग्लोबल बाजारों का मूड अच्छा, FIIs की बिकवाली जारी; आज आएंगे TCS के नतीजे 

Last Updated on अक्टूबर 10, 2024 10:05, पूर्वाह्न by Pawan

Stock Markets Update: घरेलू शेयर बाजार में इस हफ्ते भी उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले हफ्ते की भयंकर बिकवाली के बाद अभी भी निवेशक और ट्रेडर्स थोड़े सतर्क हैं, यही नतीजा है कि बाजार पिछले दो दिनों में बढ़त बनाने की कोशिश करते दिखते हैं, लेकिन वॉलेटिलिटी का शिकार हो जाते हैं. आज गुरुवार (10 अक्टूबर) को भी ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में लगातार मजबूत एक्शन दिखाई दे रहा है.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • डाओ, S&P की रिकॉर्ड क्लोजिंग, नैस्डैक 108 अंक चढ़ा

 

    • क्रूड $77 के नीचे फिसला, सोना और चांदी भी गिरे

 

    • बेस मेटल्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट

 

    • FIIs: लगातार 8वें दिन `10370 करोड़ की बिकवाली

 

ग्लोबल बाजारों से अपडेट

अमेरिकी बाजारों में कल फिर रिकॉर्ड तेजी लौटती नजर आई. S&P लाइफ हाई पर पहुंचा तो डाओ 430 अंक उछलकर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक 100 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. GIFT निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 25200 के पास है. आज आने वाली सितंबर CPI से पहले डाओ फ्यूचर्स सपाट था और उधर जापान में निक्केई 150 अंक ऊपर था.

करेंसी और कमोडिटी बाजार की गिरावट जारी है. कच्चा तेल करीब एक परसेंट गिरकर 77 डॉलर के नीचे आ गया है. सोना 10 डॉलर फिसलकर 2625 डॉलर के पास लगातार चौथे दिन कमजोर था तो चांदी 31 डॉलर के नीचे सपाट थी. साथ ही मजबूत डॉलर से बेस मेटल्स लगातार तीसरे दिन फिसले. कॉपर, एल्युमीनियम, निकेल, जिंक और लेड एक से डेढ़ परसेंट गिरे. FIIs का बेचना जारी है. बुधवार को इन्होंने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर करीब 10,400 करोड़ की बिकवाली की. इसके मुकाबले घरेलू फंड्स ने 3500 करोड़ रुपए की खरीदारी की,

आज से रिजल्ट सीजन की शुरुआत

आज IT दिग्गज TCS के साथ आज रिजल्ट सीजन की शुरुआत होगी. कंपनी बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी करेगी. हालांकि, पूरे टाटा ग्रुप के साथ पूरे देश के लिए कल देर रात बुरी खबर आई. टाटा ग्रुप के चेयरमैन एमेरिटस और पद्म विभूषण रतन टाटा नहीं रहे. 86 वर्ष की उम्र में कल रात उनका निधन हो गया. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देशभर के उद्योगपतियों ने उनके निधन पर शोक जताया है. महाराष्ट्र सरकार राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम विदाई करेगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top