Markets

चीन में FIIs के एकतरफा निवेश की संभावना नहीं, स्पेशियलिटी केमिकल शेयरों में कमाई के मौके : तुषार प्रधान

Last Updated on अक्टूबर 10, 2024 12:17, अपराह्न by Pawan

आज बिग मार्केट वॉयसेज में सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े HXGON Partners LLP के डायरेक्टर तुषार प्रधान। तुषार जी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट में 26 साल से ज्यादा का अनुभव रखते हैं। तुषार प्रधान HSBC AMC में 14 साल तक CIO रहे। वे जून 2009 से अप्रैल 2023 तक HSBC AMC से जुड़े रहे। इसके अलावा वे Tata AIG, HDFC AMC में भी सीनियर पद पर रहे हैं।

चीन में विदेशी निवेशकों के एकतरफा निवेश की संभावना नहीं

बाजार पर बात करते हुए तुषार ने कहा कि भारत विदेशी निवेशकों का पसंदीदा डेस्टीनेशन रहा है। अगर चीन और भारत की तुलना करें तो 3 से 5 पांच साल की निवेश अवधि में रिटर्न के लिहाज से चीन भारत के समाने कहीं भी नहीं ठहरता। भारतीय बाजार में काफी अच्छे रिटर्न मिले हैं। लेकिन चीन के वैल्युएशन काफी सस्ते हैं। ऐसे में चीन के राहत पैकेज के कामय रहने पर बाजार की नजरें रहेंगी। चीन के कैपिटल मार्केट में रिफॉर्म की जरूरत है। तभी वहां विदेशी निवेशक टिकेगें। चीन को लेकर चिंता करने की जरूर नहीं है। भारत में विदेशी निवेश आता रहेगा। चीन में विदेशी निवेशकों का एकतरफा निवेश होगा ऐसा नहीं लगता।

 

आईटी और स्पेशियलिटी केमिकल में नजर आ रहे कमाई के मौके

दूसरी तिमाही के नतीजों पर बात करते हुए तुषार ने कहा कि अक्सर दूसरी तिमाही मंद रहती है। त्योहारों के बाद अगली तिमाही से ट्रेंड बेहतर होगा। ऐसे में बाजार की दिशा का सही अंदाजा दूसरी तिमाही के नतीजों से लगाया जाना मुमकिन नहीं होगा। दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक ही रहने की उम्मीद है। अगर इस तिमाही में अर्निंग ग्रोथ अच्छी रहती है तो प्राइवेट बैंकों में हमें तेजी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा आईटी जैसे एक्सपोर्ट ओरिएंटेड सेक्टरों में भी मजबूती दिख सकती है। तुषार ने बताया कि एक्सपोर्ट ओरिएंटेड स्पेशियलिटी केमिकल कंपनियों पर उनका ज्यादा फोकस है। लेकिन मेटल में बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं दिख रही है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top