Uncategorized

तीन दिन से रॉकेट की तरह भाग रहा शेयर, कंपनी के पास हैं ₹1000 करोड़ के ऑर्डर

Last Updated on अक्टूबर 10, 2024 20:11, अपराह्न by Pawan

 

Multibagger stock: शेयर बाजार में लिस्टेड आईटी कंपनी-Ceinsys टेक के शेयरों में तूफानी तेजी का सिलसिला जारी है। गुरुवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में शेयर बढ़ा। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 9.5% बढ़कर ₹944 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इस तीन दिन में शेयर 36% बढ़ चुका है। शेयरों में तेजी कंपनी की ऑर्डर बुक की वजह से देखने को मिली।

क्या कहा कंपनी ने

Ceinsys टेक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा- कंपनी ने अब ₹1000 करोड़ से अधिक की ऑर्डर बुक की पुष्टि की है। यह Ceinsys के इतिहास में एक नया मील का पत्थर है। बता दें कि 8 अक्टूबर को कंपनी को महाराष्ट्र राज्य जल और स्वच्छता मिशन (एसडब्ल्यूएसएम) से ₹332 करोड़ का लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त हुआ। इस कॉन्ट्रैक्ट में जल जीवन मिशन परियोजनाओं के लिए एक केंद्रीकृत IoT प्लेटफॉर्म के डिजाइन, कार्यान्वयन और मेंटेनेंस आदि शामिल हैं। इसमें पांच साल तक चलने वाली मेंटेनेंस ऑर्डर भी शामिल हैं। इससे पहले कंपनी को सिडको से ₹29.2 करोड़ मूल्य का ऑर्डर मिला था। इसमें ड्रोन सर्वेक्षण, आधार मानचित्र और उपयोगिता परतों का निर्माण, एंटरप्राइज जीआईएस एप्लिकेशन का डिजाइन, डेवलपमेंट शामिल हैं।

शेयर का परफॉर्मेंस

Ceinsys टेक के शेयर में तेजी का सिलसिला मार्च 2023 में शुरू हुआ और तब से इसमें किसी बड़ी गिरावट के कोई संकेत नहीं दिखे। इस अवधि में यह शेयर ₹127 प्रति से बढ़कर ₹921.60 के वर्तमान ट्रेडिंग प्राइस पर पहुंच गया है। यह 626% के मल्टीबैगर रिटर्न को दिखाता है। अकेले अक्टूबर 2023 में स्टॉक में 71% की वृद्धि हुई। इसके अतिरिक्त, फरवरी 2024 में शेयर ने 38% की उछाल देखी। इस महीने अब तक स्टॉक में 30.60% की तेजी आ चुकी है। बता दें कि शेयर साल 2024 में अब तक 158% चढ़ चुका है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास कंपनी की 51.86 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, 48.14 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर के पास है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top