Uncategorized

रतन टाटा ने खरीदे थे इस कंपनी के 77900 शेयर, 2 महीने पहले ही आया था IPO, आज रॉकेट बना भाव

 

Firstcry Share Price: ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों में भारी हलचल है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को यह शेयर बीएसई इंडेक्स पर करीब 8 फीसदी चढ़कर 683.90 रुपये तक पहुंच गया। इसके बाद मुनाफावसूली आई और कारोबार के अंत में शेयर 4.54% बढ़कर 672.90 रुपये पर बंद हुआ।

रतन टाटा का दांव

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड में दिवंगत रतन टाटा (Ratan tata) की बड़ी हिस्सेदारी थी। इस कंपनी में उन्होंने 66 लाख रुपये लगाए थे। उन्होंने साल 2016 में 84.72 रुपये प्रति शेयर के दाम पर फर्स्टक्राई वाली कंपनी के 77,900 शेयर खरीदे थे। बता दें कि बीते बुधवार को रतन टाटा का निधन हो गया था।

अगस्त में आया था आईपीओ

बता दें कि ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का आईपीओ अगस्त महीने में आया था। इस आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 12.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के 4,194 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 440-465 रुपये प्रति शेयर था। वहीं, बाजार में सूचीबद्ध होने के पहले दिन यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 465 रुपये से करीब 46 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ। कंपनी ने तब बताया था कि आईपीओ से हासिल कमाई का इस्तेमाल ‘बेबी हग’ ब्रांड के तहत स्टोर खोलने, सब्सिडयरी कंपनियों में निवेश, विदेश में विस्तार और बिक्री, विपणन पहलों के लिए करेगी। इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कॉरपोरेट कामों के लिए रखा गया है।

कैसे हैं नतीजे

FY24 में कंपनी ने परिचालन राजस्व में 15% की वृद्धि के साथ ₹6,481 करोड़ दर्ज की, जबकि इसी अवधि के दौरान घाटा 34% कम होकर ₹321 करोड़ हो गया। पिछले तीन वित्तीय वर्षों में परिचालन से इसका राजस्व वित्त वर्ष 2012 में ₹2,401 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2014 में 6,481 करोड़ हो गया है।

कंपनी के बारे में

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस को भारत, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब में शिशुओं और बच्चों के उत्पादों के लिए सबसे बड़ा फैशन पहला ओमनी-चैनल रिटेल प्लेटफॉर्म माना जाता है। कंपनी शिशुओं, बच्चों और छोटे बच्चों की जरूरतों को पूरा करते हुए कपड़े, खिलौने, डायपर, बेबी गियर और बहुत कुछ सहित उत्पादों की एक चेन पेश करती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top