Gainers & losers: 10 अक्टूबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन शुरुआती बढ़त के बाद मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला और आखिरी घंटों में बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी दिन की ऊंचाई से करीब 150 प्वाइंट फिसला । आज के कारोबार में IT, फार्मा शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा जबकि बैंक निफ्टी इंडेक्स में करीब 1% की तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 144.31 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 81,611.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 16.50 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 24,998.45 के स्तर पर बंद हुआ।
PNC Infratech | CMP: Rs 442.9 | आज यह शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र (सिडको) की 2,091 करोड़ रुपये के ईपीसी प्रोजेक्ट के लिए पीएनसी इंफ्राटेक ने सबसे कम बोली लगाई है। इस प्रोजेक्ट में 20 मीटर चौड़ी सड़कों के इंफ्रा डेवलपमेंट के साथ-साथ नैना प्रोजेक्ट् के तहक फ्लाईओवर, छोटे पुल, वीयूपी और पीयूपीएस इत्यादि के निर्माण, स्ट्रीट लाइट तैयार होंगे।
Defence stocks | डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आज 10 अक्टूबर को बड़ी तेजी देखने को मिली।Bharat Dynamics और Bharat Electronics का शेयर आज 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) ने लगभग 80,000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी है। इन सौदों में अमेरिका से 31 प्रिडेटर ड्रोन की खरीद और विशाखापत्तनम के शिप बिल्डिंग सेंटर में दो परमाणु-संचालित पनडुब्बियों को बनाने का प्रस्ताव शामिल है।
Tata Group stocks | रतन टाटा के निधन के बाद आज 10 अक्टूबर को टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी देखी गई। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन और टाटा केमिकल्स के शेयर 10 फीसदी तक उछल गए।टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने बुधवार 9 अक्टूबर को 86 साल की आयु में आखिरी सांस ली। टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन और TRF के शेयरों में करीब 10 फीसदी की तेजी आई। वहीं टाटा टेलीसर्विसेज, टाटा केमिकल्स में करीब 6 फीसदी तक बढ़ गए थे। टाटा ग्रुप की शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज करीब 30 लाख करोड़ से भी अधिक है।
Star Health & Allied Insurance Company | CMP: Rs 564.5 | आज शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटा। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के करीब 3.1 करोड़ ग्राहकों के मोबाइल नंबर, पैन, पते और उनकी मेडिकल कंडीशन समेत व्यक्तिगत डेटा कथित तौर पर xenZen नामक हैकर की बनाई गई वेबसाइट पर उपलब्ध है। रिपोर्ट के मुताबिक हैकर ने दावा किया कि स्टार हेल्थ के चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर ने सारा डेटा बेच दिया और बाद में उनके सौदे की शर्तों को बदलने की कोशिश की।
Rain Industries | CMP: Rs 176.2 | आज यह शेयर 6 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाता नजर आया। दरअसल, रेन इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी रेन कार्बन इंक ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए लिथियम-आयन बैटरी में इस्तेमाल होने वाली एडवांस्ड बैटरी एनोड मैटेरियल (BAM) को बनाने के लिए नॉर्दर्न ग्रेफाइट कॉर्पोरेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
VA Tech Wabag | CMP: Rs 1,542| आज शेयर 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने बताया कि उसे रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से दोबारा एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर रिलायंस के दहेज और नागोथाने प्लांट्स में वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम्स के लिए मिला है।
Rashtriya Chemicals and Fertilisers | CMP: Rs 183 | आज शेयर 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स ने थाल में LSTK (लम्पसम टर्न्की) के आधार पर 1200 एमटीपीडी (डीएपी आधार पर) कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर प्लांट सेटअप करने के लिए लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को 1,000.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर देने को मंजूरी दे दी है।
Pharma stocks | आज 10 अक्टूबर को फार्मा शेयरों में जमकर मुनाफावसूली देखने को मिली है। Lupin और Cipla समेत अन्य फार्मा स्टॉक इंट्राडे में 7 फीसदी तक टूट गए। निफ्टी फार्मा इंडेक्स की बात करें तो यह 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। इस इंडेक्स में शामिल कुल 20 शेयरों में से 16 शेयर ऐसे हैं जो लाल निशान पर हुए हैं।