Last Updated on अक्टूबर 15, 2024 18:53, अपराह्न by Pawan
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में आज अच्छी तेजी दिख रही है। दरअसल त्योहारों में ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री अच्छी हो रही है। ओला इलेक्ट्रिक में एक्शन दिख रहा है। कंपनी के लिए त्योहारों की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। EV 2W में कंपनी की लीडरशिप मजबूत बनी हुई है। 14 अक्टूबर तक इस महीने 15,672 रजिस्ट्रेशन हुए है। अक्टूबर में कंपनी का मार्केट शेयर 27 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी पर पहुंच गया है। ओला S1 के बढ़ते पोर्टफोलियो से कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा है। कंपनी अपना सर्विस नेटवर्क बढ़ा रही है। दिसंबर तक सर्विस सेंटर दोगुना बढ़ाकर 1000 करने की योजना है। कंपनी 2025 तक 10000 सेल्स और सर्विस पार्टनर जोड़ेगी। कंपनी का कहना है कि इस त्यौहारी सीजन में दिवाली तक इसी गति को जारी रखने का लक्ष्य है।
बता दें कि 8 अक्टूबर को कंपनी ने बताया था कि केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने ओला इलेक्ट्रिक को उपभोक्ता अधिकारों के कथित उल्लंघन, भ्रामक विज्ञापन और अनुचित कारोबारी तरीकों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। कंपनी ने यह भी बताया था कि उसके पास कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि फिलहाल, कारण बताओ नोटिस का कंपनी की वित्तीय संचालन या दूसरी गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा । इसके अलावा, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया यह नोटिस किसी भी तरह का जुर्माना या वित्तीय जुर्माना नहीं लगाता है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सेवा गुणवत्ता के मुद्दों और सोशल मीडिया पर इसके सीईओ के बीच विवाद की खबरों के बीच हाल के दिनों में इस शेयर पर दबाव देखने को मिला था। लेकिन बिक्री बढ़ने की खबर ने आज इस शेयर में जोश भर दिया है।
शेयर की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर आज ये स्टॉक 1.87 रुपए या 2.14 फीसदी की तेजी के साथ 89.35 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 91.87 रुपए है। वहीं, इस 52 वीक हाई 157.40 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 54,884,897 शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 39,512 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 1 हफ्ते में करीब 6.10 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में 20 फीसदी के आसपास फिसला है।