Uncategorized

10 टुकड़ों में बंट रहा यह ज्वैलरी स्टॉक, 4 महीने में आई 200% की तूफानी तेजी

Last Updated on अक्टूबर 15, 2024 21:48, अपराह्न by Pawan

 

पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त तेजी आई है। ज्वैलरी कंपनी के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ BSE में 168.45 रुपये पर बंद हुए हैं। पीसी ज्वैलर अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर रही है। कंपनी के शेयरों में पिछले 4 महीने में 200 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 186.80 रुपये है। वहीं, पीसी ज्वैलर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 27.66 रुपये है।

10 टुकड़ों में बंट रहा है कंपनी का शेयर
ज्वैलरी कंपनी ने पिछले दिनों अपने शेयरों के बंटवारे का ऐलान किया है। पीसी ज्वैलर अपने शेयरों को 10:1 के रेशियो में बांट रही है। यानी, कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांट रही है। कंपनी ने अभी स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। पीसी ज्वैलर ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 19 अक्टूबर को मीटिंग होनी है। इस बैठक में 30 सितंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही और छमाही के स्टैंडअलोन, कंसॉलिडेटेड वित्तीय नतीजों पर विचार और उन्हें अप्रूव किया जाएगा।

4 महीने में 205% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
ज्वैलरी कंपनी पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) के शेयर पिछले 4 महीने में 205 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 18 जून 2024 को 55.13 रुपये पर थे। पीसी ज्वैलर के शेयर 15 अक्टूबर 2024 को BSE में 168.45 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 133 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 72 रुपये से बढ़कर 168 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में पीसी ज्वैलर के शेयरों में 216 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में ज्वैलरी कंपनी के शेयर 409 पर्सेंट के करीब उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर 2023 को 33.11 रुपये पर थे, जो कि 15 अक्टूबर 2024 को 168.45 रुपये पर बंद हुए हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top