Uncategorized

₹63 से 26000% चढ़ गया यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- अब ₹20000 जा सकता है भाव, खरीदो, दिग्गज निवेशकों का भी दांव

Last Updated on अक्टूबर 17, 2024 8:49, पूर्वाह्न by Pawan

Neuland Laboratories Ltd Share: न्यूलैंड लेबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों में बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में आज 5.3% की तेजी रही और यह शेयर 16501 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। इधर, ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी के शेयर में आने वाले दिनों में और भी तेजी की संभावना है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म बीएंडके सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर पॉजिटिव रुख जारी रखा और मल्टीबैगर स्टॉक में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है। बता दें कि लंबी अवधि में इस शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है। 11 नवंबर 2011 में इस शेयर की कीमत केवल 63 रुपये थी। यानी करीबन 13 साल में इसने 26,000% का रिटर्न दिया है।

विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल के पास भी हिस्सेदारी

बता दें कि फार्मा कंपनी में विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल जैसे शेयर बाजार के दिग्गजों निवेशकों के पास भी बड़ी हिस्सेदारी है। जून तिमाही तक, मुकुल अग्रवाल के पास कंपनी के 4,00,000 शेयर यानी 3.12 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, विजय केडिया के पास कंपनी के 1,40,000 शेयर यानी 1.09 फीसदी हिस्सेदारी है। बुधवार को यह शेयर अपने कोविड के निचले स्तर 260 रुपये से लगभग 62 गुना बढ़कर 16,202 रुपये पर पहुंच गई। इसका कुल मार्केट कैप 21,000 करोड़ रुपये के करीब रहा।

ये भी पढ़े:₹2 से ₹191 पर पहुंचा शेयर, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर बनाती है कंपनी

क्या है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म B&K Securities ने कहा कि सिजोफ्रेनिया के लिए COBENFY (Xanomeline and Trospium Chloride/KarXT) के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी कंपनी के लिए एक बड़ा सकारात्मक संकेत है, क्योंकि प्रोडक्ट अमेरिका और वैश्विक स्तर पर बढ़ रहा है। उसे यह भी उम्मीद है कि सीएमएस खंड आगे भी अच्छी वृद्धि बनाए रखेगा। कुल मिलाकर, वित्त वर्ष 2022-24 के दौरान बिक्री में 29 प्रतिशत सीएजीआर की वृद्धि हुई है, जबकि इसी अवधि में पीएटी में 117 प्रतिशत सीएजीआर की वृद्धि हुई है। ब्रोकरेज ने कहा कि 20,000 रुपये के टारगेट प्राइस तय किया है। न्यूलैंड लेबोरेटरीज ने अभी तक सितंबर 2024 तिमाही के लिए अपना शेयरहोल्डिंग पैटर्न दाखिल नहीं किया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top