Uncategorized

शेयर में गिरावट के बाद Tata Chemical ने जारी किए कमजोर नतीजे, Q2 में 55% गिरा मुनाफा, स्टॉक पर रखें नजर

Last Updated on अक्टूबर 18, 2024 0:57, पूर्वाह्न by Pawan

 

Tata Chemicals Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स का सितंबर, 2024 को खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 54.67 प्रतिशत घटा है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपनी तिमाही नतीजे जारी किए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी की परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान स्थिर रही है. भारत में सोडा ऐश की कुल मांग स्थिर रही, जबकि अमेरिका और यूरोप में कंटेनर ग्लास जैसे कुछ क्षेत्रों में मांग में कमी आई.

Tata Chemicals Q2 Results: 428 करोड़ रुपए से घटकर 194 करोड़ रुपए हुआ शुद्ध मुनाफा

टाटा केमिकल्स की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 194 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 428 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान कंपनी की परिचालन आय  3,999 करोड़ रुपये रही है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3,998 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा पिछली तिमाही में ये  ₹ 3,789 करोड़ थी. तिमाही आधार पर इसमें छह फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

Tata Chemicals Q2 Results: केन्या, यूएस के बेहतर मार्जिन से बेहतर हुआ कामकाजी मुनाफे

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी के लिए अच्छी खबर आई है. टाटा केमिकल्स का कामकाजी मुनाफा पिछली तिमाही की तुलना में 8% बढ़कर ₹618 करोड़ हो गया, जिसका मुख्य कारण यूएस, केन्या और रैलिस में बेहतर मार्जिन था. टाटा केमिकल्स के एमडी और सीईओ आर मुकुंदन ने कहा, ‘जुलाई और अगस्त में हुई अप्रत्याशित भारी बारिश ने मीठापुर के परिचालन को प्रभावित किया, जिससे पिछली तिमाही की तुलना में उत्पादन कम हुआ, जिससे मार्जिन पर असर पड़ा.’

Tata Chemicals Q2 Results: 2.41 फीसदी टूटा टाटा केमिकल्स का शेयर, सालभर में दिया 2.83 फीसदी रिटर्न

शुक्रवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान BSE पर टाटा केमिकल्स का शेयर 2.41% या 26.50 अंक टूटकर 1073.70 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर टाटा केमिकल्स का शेयर 2.31 % की गिरावट के साथ 1,074.90 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,349 रुपए और 52 वीक लो 933 रुपए है. टाटा केमिकल्स का शेयर इस साल 3.84 फीसदी तक टूट चुका है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर में 2.73 की गिरावट दर्ज हुई है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 2.83 फीसदी रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top