Uncategorized

Sensex की टॉप 10 में से 4 कंपनियों का मार्केट कैप ₹81,151 करोड़ बढ़ा, ICICI Bank और HDFC Bank टॉप गेनर

Last Updated on अक्टूबर 20, 2024 13:11, अपराह्न by Pawan

Market Cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 4 के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 81,151.31 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक फायदा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को हुआ. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 156.61 अंक या 0.19% नीचे आया. इस दौरान भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई. वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बाजार हैसियत सामूहिक रूप से 76,622.05 करोड़ रुपये घट गई.

ICICI Bank टॉप गेनर

हफ्ते के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 28,495.14 करोड़ रुपये बढ़कर 8,90,191.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. HDFC बैंक का मूल्यांकन 23,579.11 करोड़ रुपये बढ़कर 12,82,848.30 करोड़ रुपये हो गया. एसबीआई (SBI) का बाजार मूल्यांकन 17,804.61 करोड़ रुपये बढ़कर 7,31,773.56 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का 11,272.45 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 9,71,707.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Infosys टॉप लूजर

इस रुख के उलट इन्फोसिस (Infosys) की बाजार हैसियत 23,314.31 करोड़ रुपये घटकर 7,80,126.10 करोड़ रुपये रह गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 16,645.39 करोड़ रुपये घटकर 18,38,721.14 करोड़ रुपये पर आ गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का बाजार पूंजीकरण 15,248.85 करोड़ रुपये घटकर 6,38,066.75 करोड़ रुपये पर और टीसीएस का 10,402.01 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 14,91,321.40 करोड़ रुपये पर आ गया.

एलआईसी (LIC) के मूल्यांकन में 8,760.12 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,91,418.91 करोड़ रुपये रह गया. आईटीसी (ITC) की बाजार हैसियत 2,251.37 करोड़ रुपये घटकर 6,08,682.29 करोड़ रुपये रह गई.

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एलआईसी का स्थान रहा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top