Uncategorized

दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी का Profit 5 गुना बढ़ा, इनकम हुई दोगुनी, शेयर दौड़ना शुरू, 1 साल में दिया 80% रिटर्न

 

Godrej Properties Q2 results: दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी Godrej Properties ने बुधवार (23 अक्टूबर) को अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी के लिए जुलाई-सितंबर की ये तिमाही बढ़िया प्रदर्शन वाली दिखाई दे रही है. कंपनी के ईयर-ऑन-ईयर आंकड़ों में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई दिया. कंपनी का मुनाफा 5 गुना बढ़ा है. वहीं, आय भी डबल हो गई है.

Godrej Properties की ओर से स्टॉक एक्सचेंज पर दी गई फाइलिंग के मुताबिक, इसका कंसो मुनाफा 67 करोड़ से बढ़कर 335 करोड़ (YoY) हो गया है. कंसो आय 343 करोड़ से बढ़कर 1120 करोड़ (YoY) हो गई है. यानी कि कंपनी का मुनाफा पिछली साल की इस अवधि के मुकाबले 400% बढ़ा है. वहीं, आय 226% से बढ़ी है. वहीं, 62 करोड़ कामकाजी घाटे के मुकाबले 32 करोड़ का मुनाफा हुआ है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top