Last Updated on अक्टूबर 27, 2024 8:43, पूर्वाह्न by Pawan
Multibagger Share: एक केमिकल स्टॉक ऐसा है, जिसकी कीमत आज से 4 साल पहले 3 या 4 रुपये हुआ करती थी। लेकिन आज यह लगभग 160 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। शेयर ने पिछले एक साल में 300 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं साल 2024 में अब तक 250 प्रतिशत उछला है। यह शेयर है POCL Enterprises। कंपनी लेड ऑक्साइड, जिंक ऑक्साइड जैसे मैटेलिक ऑक्साइड, पीवीसी स्टेबलाइजर्स, जिंक मेटल और लेड मेटल की लीडिंग इंडियन मैन्युफैक्चरर्स में शामिल है।
1988 में शुरू हुई POCL Enterprises का मार्केट कैप 439 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 41.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी में दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के पास 1 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है।
4 साल में 50000 के बने 21 लाख
POCL Enterprises का शेयर शुक्रवार, 25 अक्टूबर को बीएसई पर 157.65 रुपये पर बंद हुआ। 4 साल पहले 26 अक्टूबर 2020 को शेयर की कीमत 3.62 रुपये थी। इस तरह रिटर्न हुआ 4255 प्रतिशत। अगर किसी ने 4 साल पहले शेयर में 50000 रुपये लगाए होंगे और शेयर बिक्री नहीं की होगी तो अमाउंट 21 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट 43 लाख रुपये और 2 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट 87 लाख रुपये से ज्यादा बन चुका होगा।
बीएसई के डेटा के मुताबिक, POCL Enterprises के शेयर की कीमत केवल 6 महीनों में शेयर की कीमत 146 प्रतिशत मजबूत हुई है। शेयर ने 15 अक्टूबर 2024 को बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 179 रुपये क्रिएट किया था।