Markets

यह ज्वैलरी कंपनी बांट रही बोनस शेयर, एक के बदले 9 शेयर मिलेंगे फ्री, साल भर में 394% उछला भाव

Last Updated on अक्टूबर 28, 2024 12:48, अपराह्न by

Sky Gold Share Price: गोल्ड ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी, स्काई गोल्ड ने हर शेयर पर 9 बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है। कंपनी ने शनिवार 26 अक्टूबर को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ने 9:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। इसका मतलब है कि कंपनी प्रत्येक शेयर पर योग्य शेयरधारकों को मुफ्त में नौ बोनस शेयर जारी करेगी। हालांकि स्काई गोल्ड ने अभी इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। कंपनी ने कहा कि इसके बारे में जल्द ही शेयरधारकों को सूचना देगी।

Sky Gold का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 5,000 करोड़ रुपये है। कंपनी ने इससे पहले 2022 में भी बोनस शेयर जारी किया था और तब इसे 1:1 के अनुपात में जारी किया गया था। यानी हर 1 शेयर पर एक बोनस शेयर मुफ्त में दिया गया था। स्काई गोल्ड के शेयरों में इस साल अब तक करीब 256 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

हालांकि, यहां यह भी बताना जरूरी है कि कंपनी के शेयर को एक्सचेंजों ने फिलहाल अतिरिक्त निगरानी उपाय (ASM) फ्रेमवर्क के चरण 4 में डाला हुआ है। इस चरण में होने के कारण प्रत्येक ट्रेड को व्यक्तिगत रूप से सेटल किया जाता है। साथ ही अन्य ट्रेडों के साथ मिलाने की अनुमति नहीं होती है। इसके अलावा, इसमें 5% की प्राइस बैंड सीमा लगाई गई है और इसमें फुल एडवांस मार्जिन की जरूरत होती है।

 

स्काई गोल्ड के शेयर शुक्रवार 25 अक्टूबर को 1.04% की गिरावट के साथ 3,550 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 39.06% की तेजी आई है। वहीं पिछले छह महीनों में इसने अपने निवेशकों को 228.01 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 256.23% की तेजी आई है। जबकि पिछले एक साल में इसने कुल 394.26% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top