Uncategorized

Q2 Results: मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली फार्मा कंपनी ने पेश किए नतीजे, 28% बढ़ा मुनाफा

Last Updated on अक्टूबर 28, 2024 17:10, अपराह्न by Pawan

 

Sun Pharma Q2 Results: फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनी Sun Pharmaceutical Industries ने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का तिमाही में बढ़िया प्रदर्शन रहा है. सन फार्मा का दूसरी तिमाही में मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़कर 3,040 करोड़ रुपये रहा है.

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 3,040 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 2,375 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

मुंबई स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 13,645 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 12,486 करोड़ रुपये थी.

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा, ‘‘ सन ने हाल ही में फिलोजेन के साथ एक समझौते के जरिया अपनी विशेष ‘पाइपलाइन’ को मजबूत किया है, ताकि फाइब्रोमुन को मंजूरी मिलने पर उसका व्यावसायीकरण किया जा सके.’’ उन्होंने कहा कि फाइब्रोमुन के साथ त्वचा विशेषज्ञों के लिए कंपनी के उत्पादों की श्रृंखला का और विस्तार हुआ है. सांघवी ने कहा, ‘‘ हम अपनी मजबूत नकदी स्थिति का लाभ उठाते हुए बाजार के नजदीक उत्पादों के साथ अपनी ‘पाइपलाइन’ को मजबूत करना जारी रखेंगे.’’

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top