Last Updated on अक्टूबर 28, 2024 17:05, अपराह्न by Pawan
CarTrade Tech Shares: कारट्रेड टेक के शेयरों को आज सितंबर तिमाही के नतीजे पर रॉकेट बन गए। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 509 फीसदी उछल गया। इस शानदार नतीजे पर कारट्रेड टेक के शेयर रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में करीब 9 फीसदी उछलकर यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिसके चलते भाव कुछ नरम पड़े। हालांकि अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 6.14 फीसदी की बढ़त के साथ 1043.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.79 फीसदी उछलकर 1069.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।
CarTrade Tech के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?
देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन क्लासिफाईड और ऑटो ऑक्शन प्लेटफॉर्म कारट्रेड टेक का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 5.04 करोड़ रुपये से 509 फीसदी उछलकर 31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं कंपनी को 172.23 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ जो इसके लिए अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू है। रेवेन्यू में सालाना आधार पर 27 फीसदी की तेजी आई। इस दौरान EBITDA भी 54 फीसदी उछलकर 32.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एडजस्टेड EBITDA की बात करें तो यह 37 फीसदी बढ़कर 56.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
कारट्रेड टेक के शेयर 14 मार्च 2024 को 621.65 रुपये के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 ही महीने में यह करीब 72 फीसदी उछलकर आज 28 अक्टूबर 2024 को यह 1069 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इसके शेयर घरेलू मार्केट में 20 अगस्त 2021 को लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह 1618 रुपये के भाव पर जारी हुआ था।