Uncategorized

अगली दीवाली तक जेब भरेंगे ये 4 Stocks, HDFC सिक्योरिटीज ने दी Buy की राय; जानिए TGT और SL

Last Updated on नवम्बर 1, 2024 19:53, अपराह्न by Pawan

 

HDFC Securities Diwali Stocks: दीपावली 2024 की मुहूर्त ट्रेडिंग में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. दीपावली का त्योहार धन की देवी माता लक्ष्मी के आगमन का त्योहार होता है. इस दीपावली पर HDFC सिक्योरिटीज़ ने निवेशकों के लिए खास सौगात दी है. ब्रोकेरज हाउस ने चार शेयर पर खरीदारी की राय दी है. HDFC Securities के मुताबिक इन चार शेयर पर अगली दीवाली तक अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद हैं. जानिए कौन से चार शेयर अगली दीवाली तक आपकी जेब भरेंगे, साथ ही क्या है टारगेट और स्टॉप लॉस.

HDFC Securities Diwali Stocks: एक्सिस बैंक पर खरीददारी की राय, 1070 रुपए स्टॉप लॉस

HDFC Securities ने Axis Bank पर Buy की राय दी है. बैंकिंग सेक्टर का यह शेयर ₹1189 से ₹1210 के बीच खरीदा जा सकता है. इसका लक्ष्य ₹1332 से ₹1403 तक का है. इसका स्टॉप लॉस 1070 रुपए  है. स्टॉक ने तकनीकी मजबूती दिखाई है, अपने 40-सप्ताह के EMA के पास सपोर्ट लेवल पाकर तेजी से हैमर कैंडलिस्टिक पैटर्न बना रहा है. महीने दर महीने शेयर की कीमत ऊपर की ओर बढ़ रही है और स्टोकेस्टिक (जिससे पता चलता है कि शेयर की कीमत आगे बढ़ेगी या घटेगी) भी ऊपर की ओर जा रहा है.

HDFC Securities Diwali Stocks: 214 रुपए से 218 रुपए पर खरीदें करूर वैश्य बैंक का शेयर

HDFC Securities ने करूर वैश्य बैंक को 214 रुपए से 218 रुपए पर खरीदने की राय दी है. अगली दीवाली तक इसका टारगेट 249 रुपए और 269 रुपए है. ब्रेकआउट बढ़ती मात्रा के साथ है,और विकली स्टोकेस्टिक ऑसिलेटर तेजी में बदल गया है. स्टॉपलॉस 183 रुपए है. ब्रोकरेज हाउस का तीसरा शेयर सत्यलाम इंडस्ट्रीज (Stylam Industries) है, जिस पर अगली दीवाली तक Buy की राय दी है. इसे ₹2195-₹2230 पर खरीदने की सिफारिश की गई है. इसका टारगेट ₹2560-₹2690 और स्टॉप लॉस 1880 रुपए है.

HDFC Securities ने Can Fin Homes पर ₹850-₹860 की रेंज पर अगली दीवाली तक Buy की सलाह दी है. इसका टारगेट ₹960-₹1040 है. स्टॉक को 820-828 रुपए के बैंड में सपोर्ट मिल रहा है.  हालिया बाजार सुधारों के बावजूद मजबूत बना हुआ है. इसका स्टॉप लॉस 765 रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top