Last Updated on नवम्बर 2, 2024 12:29, अपराह्न by
Cropster Agro Share Price: केमिकल्स, प्लास्टिक और रबर प्रोडक्ट्स में ट्रेड करने वाली क्रॉपस्टर एग्रो अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने जा रही है। इसके अलावा स्टॉक स्प्लिट का भी प्लान है। कंपनी का पुराना नाम Planters Polysacks Limited था। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बोनस शेयर 2:1 के रेशियो में दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद क्रॉपस्टर एग्रो के 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर के बदले 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 नए फुली पेड अप इक्विटी शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे।
बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 8 नवंबर 2024 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
स्टॉक स्प्लिट का रेशियो
स्टॉक स्प्लिट की बात करें तो कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों में बांटने का फैसला किया है। इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 8 नवंबर 2024 है।
3 महीनों में पैसा डबल कर चुका है Cropster Agro का शेयर
Cropster Agro का शेयर बीएसई पर अभी 710.90 रुपये पर है। कंपनी का मार्केट कैप 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। साल 2024 में अब तक शेयर 200 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हो चुका है। केवल 3 महीनों में इसने निवेशकों को 119 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक महीने में कीमत 33 प्रतिशत चढ़ी है।
12 नवंबर को सामने आएंगे Q2 नतीजे
कंपनी का बोर्ड 12 नवंबर को मीटिंग करने जा रहा है। इस मीटिंग में जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, अप्रैल-जून 2024 तिमाही में क्रॉपस्टर एग्रो का रेवेन्यू 40.50 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2.89 करोड़ रुपये रहा था।