Last Updated on नवम्बर 3, 2024 17:51, अपराह्न by
0ढाका4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अडाणी पावर ने बांग्लादेश को अपनी इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई आधी कर दी है। ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने 846 मिलियन डॉलर (करीब 7,118 करोड़ रुपए) बकाया का भुगतान नहीं होने पर यह कदम उठाया है। इस बात की जानकारी बंग्लादेशी मीडिया डेली स्टार ने दी है।
बांग्लादेश के पावर ग्रिड के डेटा के मुताबिक, APJL ने गुरुवार रात से इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कम कर दी। इस कटौती से बांग्लादेश में रातभर में 1,600 मेगावाट (MW) से ज्यादा का पावर शॉर्टेज का सामना करना पड़ा। 1,496 मेगावाट का बंग्लादेशी प्लांट अब 700 मेगावाट पर काम कर रहा है।
27 अक्टूबर को PDB को लिखा था लेटर
इससे पहले रविवार (27 अक्टूबर) को अडाणी पावर ने बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (PDB) को लेटर भेजकर 30 अक्टूबर तक बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहा था। कंपनी ने कहा था कि समय पर पेमेंट नहीं करने पर पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) के तहत 31 अक्टूबर तक बिजली सप्लाई सस्पेंड कर दी जाएगी।