Last Updated on नवम्बर 3, 2024 15:32, अपराह्न by Pawan
Multibagger Share: एक फाइनेंशियल कंपनी के शेयर ने पिछले 3 वर्षों में शेयरहोल्डर्स को 2900 प्रतिशत रिटर्न देकर खुश कर दिया है। केवल एक साल के अंदर शेयर की कीमत लगभग 390 प्रतिशत मजबूत हो चुकी है। कभी 3 रुपये के भाव पर बिकने वाला शेयर आज 100 रुपये के भाव पर है। नाम है विस्को ट्रेड एसोसिएट्स (Visco Trade Associates)।
कंपनी साल 1983 में इनकॉरपोरेट हुई थी। इसका मार्केट कैप 242 करोड़ रुपये है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 69.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
3 साल में ₹50000 के बना दिए ₹15 लाख
Visco Trade Associates के शेयर की कीमत बीएसई पर 1 नवंबर 2024 को 100.80 रुपये थी। 3 साल पहले शेयर 3 रुपये के स्तर पर था। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर का 3 साल का रिटर्न 2900 प्रतिशत है। अगर किसी ने 3 साल पहले शेयर में 20000 रुपये का निवेश किया होगा और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो अमाउंट 6 लाख रुपये बन गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट 15 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का अमाउंट 30 लाख रुपये बन चुका होगा।
विस्को ट्रेड एसोसिएट्स का शेयर पिछले एक साल में 389 प्रतिशत और साल 2024 में अब तक 236 प्रतिशत चढ़ चुका है। शेयर ने बीएसई पर 20 सितंबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 108.37 रुपये छुआ था।
सितंबर तिमाही में मुनाफा 32 प्रतिशत बढ़ा
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में विस्को ट्रेड एसोसिएट्स का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 67 प्रतिशत से ज्यादा घटकर 22.53 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले रेवेन्यू 69.67 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 32 प्रतिशत बढ़कर 10.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2023 तिमाही में मुनाफा 8 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड खर्च बढ़कर 8.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले 60.77 करोड़ रुपये थे।