Uncategorized

इस शेयर ने बना दिया करोड़पति, एक साल में 38000% रिटर्न, कभी 2 रुपये से कम थी कीमत

Last Updated on नवम्बर 3, 2024 17:49, अपराह्न by

नई दिल्ली: स्टॉक मार्केट में ऐसे कई मल्टीबैगर शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को लखपति नहीं बल्कि करोड़पति बना दिया है। और ये शेयर ऐसे हैं जिन्होंने यह कारनामा महज एक साल के भीतर कर दिया है। ऐसा ही शेयर उजास एनर्जी लिमिटेड का है। इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को एक साल में ही बंपर रिटर्न दिया है। अभी इस शेयर की कीमत 652.90 रुपये है।रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली उजास एनर्जी ने 6 महीने में भी निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर ने एक निवेशकों की रकम को दो महीने में दोगुना, तीन महीने में तीन गुना कर दिया है। वहीं 6 महीने में निवेशक को करीब 20 गुना कर दिया। उजास एनर्जी एक छोटी बिजली उत्पादन कंपनी है।

दो महीने में दोगुनी कर दी रकम

इस शेयर ने निवेशकों को रकम को दो महीने में दोगुना कर दिया है। अगस्त के शुरुआत में इस कंपनी के शेयर की कीमत 325 रुपये थी। अभी 648.50 रुपये है। ऐसे में इस शेयर ने दो महीने में करीब 100 फीसदी का फायदा दिया है।

तीन महीने में तीन गुना फायदा

वहीं इसने तीन महीने में निवेशकों की रकम को तीन गुना कर दिया है। तीन महीने पहले यानी जुलाई की शुरुआत में इसके शेयर की कीमत करीब 210 रुपये थी। अब 648.50 रुपये है। अगर आपने इसमें तीन महीने पहले एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज यह रकम तीन लाख रुपये होती।

ऐसे बना दिया इस शेयर ने करोड़पति

उजास एनर्जी के इस शेयर ने निवेशकों को एक साल में करोड़पति बना दिया है। इस साल पहले इसकी कीमत 2 रुपये से कम थी। यानी करीब 1.70 रुपये थी। इसने एक साल में अब तक करीब 38000 फीसदी रिटर्न दिया है।

अगर आपने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह रकम आज 3.80 करोड़ रुपये में बदल चुकी होती। यानी एक लाख रुपये निवेश करने पर ही आप एक साल में करोड़पति बन चुके होते।

 

क्या करती है कंपनी?

यह कंपनी इंदौर (मध्य प्रदेश) में है। यह कंपनी रिन्यूएबल सेक्टर में काम करती है। कंपनी का राजगढ़ (मध्य प्रदेश) में 2 मेगावाट का सोलर प्लांट लगा हुआ है। कंपनी अपने इस प्लांट से देश में सौर आरईसी का प्रोडक्शन और बिक्री करने वाली पहली कंपनी है। इसका लक्ष्‍य ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन में अग्रणी बनना है। कंपनी का मार्केट कैप 6.91 हजार करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top