Uncategorized

कल से ओपन होगा सैजिलिटी इंडिया का IPO: 7 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे, मिनिमम 15,000 रुपए करने होंगे निवेश

Last Updated on नवम्बर 4, 2024 11:03, पूर्वाह्न by

 

मुंबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हेल्थकेयर फोकस्ड सॉल्यूशंस और सर्विसेज मुहैया कराने वाली सैजिलिटी इंडिया का 2,106.60 करोड़ रुपये का IPO 5 नवंबर को खुलने वाला है। इसमें 7 नवंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। एंकर इनवेस्टर 4 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। इश्यू क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 8 नवंबर को होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 12 नवंबर को होगी।

 

IPO में केवल ऑफर फॉर सेल रहेगा, जिसके तहत 70.22 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। IPO में 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। 1,9 लाख शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं और उन्हें इश्यू प्राइस से 2 रुपए के डिस्काउंट पर मिलेंगे।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?

सैजिलिटी इंडिया ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 28 रुपए से 30 रुपए प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 500 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड 30 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए 15,000 रुपए लगाने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 14 लॉट यानी 7,000 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 210,000 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।

सैजिलिटी इंडिया की वित्तीय स्थिति वित्त वर्ष 2023-24 में सैजिलिटी इंडिया का रेवेन्यू सालाना आधार पर 13% बढ़कर 4,781.5 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले यह 4,236.06 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष के दौरान शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 59% बढ़कर 228.27 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा 143.57 करोड़ रुपए था। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 1,247.76 करोड़ रुपए और शुद्ध मुनाफा 22.29 करोड़ रुपए दर्ज किया गया।

 

खबरें और भी हैं…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top