Uncategorized

IPO लिस्टिंग वाले दिन ही शापूरजी पालोनजी ग्रुप की इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 10% तक भागा शेयर | Zee Business

Last Updated on नवम्बर 4, 2024 13:20, अपराह्न by

 

Afcons Infra Order: शापूरजी पालोनजी ग्रुप की बड़ी इंफ्रा कंपनी Afcons Infra का IPO आज शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ है. ढीले रिस्पॉन्स के साथ कंपनी का शेयर करीब 7 फीसदी के डिस्काउंट पर शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है. कमजोर लिस्टिंग के बाद कंपनी ने बताया कि भोपाल मेट्रो के बड़े ऑर्डर में Afcons Infra को L1 बिडर घोषित किया गया है. बड़े ऑर्डर के दम पर कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली और शेयर करीब 10 फीसदी तक भागा.

भोपाल मेट्रो से मिला बड़ा ऑर्डर

Afcons Infra ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि भोपाल मेट्रो फेज 1 प्रोजेक्ट के 12.915 किमी ब्लू लाइन (लाइन-2) के निर्माण पैकेज BH-05 के लिए कंपनी को L1 बिडर घोषित किया गया है. इसका मतलब है कि कंपनी सबसे कम बोली लगाने वाला बना है. ऐसे में कंपनी को भोपाल मेट्रो की तरफ से ये ऑर्डर मिलने की पूरी संभावना है. 1006.74 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के लिए Afcons को भदभदा चौराहा – रत्नागिरी तिराहा को जोड़ने के लिए 13 एलिवेटेड स्टेशन बनाने होंगे.

कैसी रही Afcons Infra IPO की लिस्टिंग 

बता दें कि इंफ्रा कंपनी Afcons Infra का IPO भी आज शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ. हालांकि, ढीला रिस्पॉन्स मिलने के बाद कंपनी की बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई है. Afcons Infra IPO मार्केट में इश्यू प्राइस से 7 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है.

Afcons Infrastructure के 5,430 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 440-463 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था. इसके मुकाबले इसका शेयर BSE पर 7% डिस्काउंट के साथ 430 रुपये पर लिस्ट हुआ है और NSE पर 8% डिस्काउंट के साथ 426 पर लिस्ट हुआ है. इसके बाद यह 9.31 प्रतिशत लुढ़कर 419.85 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 16,680.87 करोड़ रुपये रहा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top